IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज (बुधवार) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हराया था। वहीं, दूसरे मुकाबले में इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। रांची और लखनऊ में पिच से गेंदबाजों को मदद मिली थी। अहमदाबाद में 6टी20 मुकाबले हुए हैं। इनमें भारत को चार में जीत मिली है। वहीं दो में हार का सामना करना पड़ा है।
पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बल्लेबाजों का बल्ला खूब चलता है। 6 मैचों की 12 पारियों में 10 बार 150 से ज्यादा रन बने हैं। इनमें 5 बार 180+ का स्कोर पहुंचा है। इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर 224 रन है। यह विकेट बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई है।
टॉस होगा महत्वपूर्ण
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। तीन बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बॉलिंग का फैसला कर सकता है।
अहमादाबाद का मौसम पूर्वानुमान
अहमादाबाद का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना रहेगा। बारिश के आसार नहीं है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
ईशान किशान, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
ड्वेन कॉन्वे, फिन एलेन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, लॉरी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर और जैकब डफी।
Posted By: Kushagra Valuskar
- Font Size
- Close