India Vs Pak World Cup 2023: भारत में इस साल होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान हिस्सा लेगा या नहीं, इस पर सस्पेंस कायम है। इस बीच, पाकिस्तान को आईसीसी ने झटका दिया है।

पाकिस्तान चाहता था कि वह भारत न जाए और उसके विश्वकप मुकाबलों की व्यवस्था बांग्लादेश में की जाए। आईसीसी ने इससे साफ इनकार दिया है। मतलब, अब पाकिस्तान के बाद दो ही विकल्प हैं। विश्व कप खेलना है तो भारत आना होगा और यदि नहीं आना है तो विश्व कप नहीं खेल पाएंगे।

बांग्लादेश में क्यों खेलना चाहता है पाकिस्तान

विश्व कप से पहले एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना है। भारत सरकार की नीतियों का पालन करते हुए बीसीसीआई ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है। साथ ही कहा है कि वह ये मैच बांग्लादेश में होते हैं तो टीम इंडिया हिस्सा लेने को तैयार है। अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ कि क्या एशिया कप के भारत के मुकाबले बांग्लादेश में खेले जा सकते हैं।

News Highlights

India Vs Pak World Cup 2023: कहां होगा भारत-पाक मुकाबला

अटकलों का बाजार गर्म है कि यदि पाकिस्तान टीम भारत आती हो तो दोनों देशों के बीच महामुकाबला कहां होगा? क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई या दिल्ली इस महामुकाबले की मेजबानी कर सकते हैं। यह एक बड़ा मैच होगा क्योंकि पाकिस्तान लगभग एक दशक बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए भारत आएगा। आखिरी मैच मोहाली में 2011 WC में खेला जा गया था। विश्व कप का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

Posted By: Arvind Dubey

IPL 2023
IPL 2023