India vs South Africa T20 Series: भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया अपने घर पर अफ्रीका की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस श्रृंखला के लिए बोर्ड ने मंगलवार को 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह सीरीज 9 जून से 19 जून के बीच खेली जाएगी।

एनरिच नार्खिया की वापसी

इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया की वापसी हुई है। वहीं घरेलू मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार टीम में शामिल किया गया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा। दूसरा टी20 कटक में 12 जून को होगा। 14 जून को तीसरा और चौथा मुकाबला 17 जून को खेला जाएगा। वहीं आखिरी मैच 19 जून को होगा।

टीम की कमान तेंबा बवूमा के कंधों पर

साउथ अफ्रीका की टीम का कमान तेंबा बवूमा के कंधों पर होगी। लगभग सात महीनों तक चोट के कारण मैदान से दूर रहने के बाद एनरिच नॉर्खिया की वापसी हुई है। वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं। भारत दौरे के लिए टीम ने ट्रिस्टन स्टबस को मौका दिया है। 21 वर्षीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट में 7 मैच में 293 रन बनाए है।

भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम

तेंबा बवूमा (कप्तान), क्विंटन डीकाक, रीजा हेनड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगली एंगिदी, एनरिच नॉर्खिया, वैन परनेल, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज, शम्सी, ट्रिस्टन, स्टब्स, रासी वान डेर डुसेन, मार्को यान्सेन।

Posted By: Shailendra Kumar

IPL 2023
IPL 2023