
खेल डेस्क, इंदौर। IND vs SL 1st ODI Dream11: टी20 सीरीज में श्रीलंका को हराने के बाद अब भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। शुक्रवार को होने वाले पहले मैच में टीम इंडिया की सबसे बड़ी चुनौती विकेटकीपर का चयन होगा।
टीम मैनेजमेंट को यह फैसला करना होगा कि केएल राहुल या ऋषभ पंत में कौन विकेटकीपिंग संभालेगा। इस सीरीज में विराट कोहली वापसी करेंगे। रोहित और कोहली पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार एकदिवसीय मैच खेलेंगे।
पंत के वापसी से पहले राहुल ने विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका अच्छी से निभाई है। उन्होंने विकेट के आगे और विकेट के पीछे अच्छे प्रदर्शन किया है। अब देखना होगा कि रोहित शर्मा किस पर विश्वास बनाए रखते हैं। अगर दोनों बल्लेबाजों को प्लेइंग 11 में जगह मिलती है तो श्रेयस अय्यर को बाहर होना तय है। टीम में राहुल, पंत और श्रेयस के बीच मुकाबला है। अगर तीनों को टीम में जगह मिलती है तो पांच गेंदबाजों के साथ उतरना होगा।
इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली पर निगाहे होगी। इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल विश्व कप फाइनल के बाद कोई वनडे मुकाबला नहीं खेला है। वह 50 ओवरों के फॉर्मेट में वापसी करने को बेताब होंगे।
पिछले दो वनडे में मोहम्मद सिराज श्रीलंका टीम पर भारी पड़े हैं। उन्होंने एशिया कप फाइनल में 6 और वनडे वर्ल्ड कप मैच में 3 विकेट झटके थे। इनमें श्रीलंका 50 और 55 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
श्रीलंका अपने फास्ट बॉलर्स की चोट से परेशान हैं। मथीश पथिराना तीसरे टी20 में चोटिल हो गए। उनसे पहले दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका और नुवान थुषारा चोट के चलते बाहर हो गए हैं।
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ऋषभ पंत, रियान पराग, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, जनिथ लियानागे, वनिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, दुनीथ वेल्लालेज, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो।
कप्तान- विराट कोहली
उपकप्तान- रोहित शर्मा
विकेटकीपर- ऋषभ पंत, कुसल मेंडिस
बल्लेबाज- शुभमन गिल, पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो
गेंदबाज- मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
ऑलराउंडर- रियान पराग, अक्षर पटेल
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
श्रीलंका
चरिथ असलंका (कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, निशान मदुश्का, जनिथ लियानागे, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चामिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, अकिला धनंजय, दुनीथ वेल्लालेज, ईशान मलिंगा, मोहम्मद शीराज।