नॉटिंघम। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर भारत के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट मैच में आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के चलते 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना किया गया।
ब्रॉड को आचार संहिता के लेवल 1 धारा के उल्लंघन का दोषी पाया गया। उन्होंने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत के रिषभ पंत के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। ब्रॉड को धारा 2.1.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जिसमें जब बल्लेबाज आउट होकर लौट रहा हो तब उसके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग, आपात्तिजनक एक्शन और उसे उकसाने वाला काम करने पर फील्डर को दंडित किया जाता है।
इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में 1 डीमैरिट अंक भी जोड़ा गया। सितंबर 2016 में संशोधित आचार संहिता लागू किए जाने के बाद ब्रॉड का यह पहला अपराध था।
रविवार को जब भारत की पहली पारी के 92वें ओवर में रिषभ पंत आउट होकर पैवेलियन लौट रहे थे तब ब्रॉड ने उनके खिलाफ आक्रामक मुद्रा दिखाई थी।
- Font Size
- Close
- # Stuart Broad
- # Rishabh Pant
- # India vs England
- # third Test
- # Broad fines
- # ICC
- # Code of Conduct
- # breaching
- # abusive language
- # cricket
- # sports
- # Nottingham Test