IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (RCB) को गुरुवार को आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों 97 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान RCB के कप्तान Virat Kohli का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। Sunil Gavaskar ने कमेंट्री करते वक्त Virat Kohli और उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस Anushka Sharma को लेकर विवादास्पद कमेंट कर दिया, जिससे फैंस नाराज हो गए। भड़के हुए फैंस ने सुनील गावस्कर को कमेंट्री टीम से हटाने की मांग कर डाली। सुनील गावस्कर के इस कमेंट का अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए करारा जवाब दिया।
विराट कोहली के लिए प्रदर्शन के लिहाज से यह मैच बेहद खराब रहा। उन्होंने किंग्स इलेवन के कप्तान केएल राहुल के दो कैच छोड़े, जिनका लाभ उठाकर उन्होंने रिकॉर्ड 132 रनों की पारी खेली। किंग्स इलेवन ने 3 विकेट पर 206 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले काफी समय से जब-जब भी विराट कोहली क्रिकेट मैदान में फेल हुए, लोगों ने अनुष्का शर्मा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
Remove him from commentary @BCCI https://t.co/EnWEDSgxbf
— . (@imvk__) September 24, 2020
विराट कोहली के आउट होने पर कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, 'इन्होंने (विराट ने) लॉकडाउन के दौरान तो बस अनुष्का शर्मा की गेंदों की प्रैक्टिस की है।' लॉकडाउन के दौरान विराट कोहली का अपने अपार्टमेंट के सामने अनुष्का शर्मा के साथ क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था। गावस्कर ने इस वीडियो की तरफ इशारा करते हुए यह कमेंट किया था, जिसके बाद कमेंट्री टीम के दूसरे साथियों ने भी इस पर अपने विचार प्रकट किए थे।
अनुष्का ने ऐसा दिया जवाब :
सुनील गावस्कर के इस कमेंट का अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए करारा जवाब दिया। अनुष्का ने लिखा, 'श्रीमान सुनील गावस्कर, मैं आपसे कहना चाहती हूं कि आपका बयान अप्रिय है। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आप ऐसे बयान क्यों देते हो और एक क्रिकेटर के खेल के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार क्यों ठहराते हो। मैं यह जानती हूं कि आपने पिछले कई सालों से हर क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ का सम्मान किया है तो आपको ऐसा नहीं लगता कि मेरे और विराट के साथ भी ऐसा होना चाहिए।'
अनुष्का ने लिखा, 'मुझे यकीन है कि पिछली रात मेरे पति के प्रदर्शन पर कमेट करने के लिए आपके दिमाग में कई वाक्य और शब्द होंगे या आपके शब्द केवल तभी मायने रखते हैं जब उनमें मेरा नाम आए। यह 2020 है और मेरे लिए चीजें बदली नहीं है। मुझे क्रिकेट में घसीटना कब बंद किया जाएगा और इस तरह के कमेंट्स नहीं किए जाएंगे?' अनुष्का ने आगे लिखा, 'रिस्पेक्टेड मिस्टर गावस्कर, आप एक महान क्रिकेटर हैं और भद्रजनों के इस खेल में आपका ऊंचा स्थान है। मैं बस आपको इतना बताना चाहती थी कि जब आपने ऐसा कमेंट किया तो मुझे कैसा लगा।'
फैंस ने गावस्कर को कमेंट्री टीम से हटाने की मांग की :
गावस्कर के इस कमेंट से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के फैंस भड़क गए और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। इन फैंस ने तो गावस्कर को कमेंट्री टीम से हटाने की मांग भी कर डाली।
Gavaskar sahab saying : "Inhone lockdown me to bas Anushka ki gendon ki practice ki hai"
😭😭😭😭😭😭😭
— Mateo Madridista (@Don_Mateo13) September 24, 2020
यूजर्स ने कहा कि किसी खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के लिए इस तरह उसकी पत्नी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। कई यूजर्स का कहना था कि गावस्कर को इस तरह किसी भी खिलाड़ी पर निजी कमेंट नहीं करना चाहिए था। कुछ यूजर्स इस कमेंट को द्विअर्थी भी मान रहे हैं।
Posted By: Kiran K Waikar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #IPL 2020
- #Sunil Gavaskar
- #Sunil Gavaskar controversial comment
- #Virat Kohli
- #Anushka Sharma
- #Sunil Gavaskar trolled for controversial comment over Virat Kohli and Anushka Sharma
- #KXIP vs RCB match
- #IPL 2020 KXIP vs RCB
- #cricket
- #Twitterati troll
- #furious fans slam Sunil Gavaskar
- #सुनील गावस्कर
- #अनुष्का शर्मा
- #विराट कोहली