IPL 2021 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन (Indian Premier League Auction) आज (गुरुवार) चेन्नई में होने जा रहा है। इस बार ऑक्शन में 292 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। वहीं सभी टीमों को मिलाकर 62 जगह खाली है। लेकिन इस साल सभी टीमों की नजर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) पर होगी। यह इस साल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं। 24 वर्षीय विकेटकीपर बैट्समैन फिलिप्स अपने आक्रामक पारियों के जाने जाते हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2017 में डेब्यू किया था। पिछले साल नवंबर में ग्लेन फिलिप्स ने टी20 (T20) क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है। ऐसे में कहा जा रहा कि इस खिलाड़ी को लेकर टीमों में होड़ मच जाएगी।
ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने 29 नवंबर को खेले गए टी20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 51 गेंदों पर 108 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। जब वह ग्राउंड में उतरे थे तब टीम 6.2 ओवर में 53 रन पर दो विकेट हो गए थे। इसके बाद उन्होंने मोर्चा संभाला और न्यूजीलैंड का सबसे तेज टी20 शतक जड़ दिया। ग्लेन ने 88 रन सिर्फ 18 गेंदों पर बना दिए थे। जिसमें 10 चौकें और 8 छक्के शामिल थे।
टी20 में 137 का स्ट्राइक रेट
ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने न्यूजीलैंड के लिए 1 टेस्ट मैच खेला है। जिसमें 26 की औसत से 52 रन बनाए हैं। वहीं 17 टी20 मुकाबलों में 324 रन टीम के लिए बनाए है। उनका स्ट्राइक रेट 137.28 का रहा। फिलिप्स टी20 क्रिकेट में एक शतक और एक अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं। उन्होने फर्स्ट क्लास श्रेणी में 34 मैचों में 39.74 की औसत से 2101 रन बनाए हैं। इनमें हाईएस्ट नाबाद 138 रन है, जबकि 6 शतक और 13 अर्धशतक हैं। वहीं 37 लिस्ट ए मैचों में फिलिप्स के बल्ले से 1249 रन निकले हैं। जिसमें चार शतक और दो हाफ सेंचुरी बनाई है। उन्होंने 94 टी20 मैचों में 32.17 की औसत से 2638 रन बनाए हैं।
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #glenn phillips
- #ipl 2021
- #ipl 2021 auction
- #ipl auction 2021
- #ipl auction time
- #indian premier league auction
- #ipl auction chennai
- #ipl auctio date
- #sports news
- #new zealand player glenn phillips