IPL 2023 Schedule: BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न के शेड्यूल का एलान कर दिया है। लीग के 16वें सीज़न की शुरुआत 31 मार्च से होगी और उद्घाटन मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होगी। इस सीजन में 31 मार्च से 21 मई तक, 52 दिन में देश के 12 शहरों में कुल 70 लीग मैच आयोजित किये जाएंगे। 21 मई तक ग्रुप स्टेज के मैच होंगे और खिताबी मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा।

टाटा आईपीएल 2023

आईपीएल 2023 का आयोजन भारत में ही होगा। आईपीएल 2023 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें से 70 लीग मैच होंगे। पहले लीग राउंड में सभी 10 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। इनमें से 7 होम ग्राउंड पर और 7 दूसरे वेन्यू पर आयोजित होंगे। इस तरह लीग राउंड में कुल 70 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे। इस दौरान फैन्स को 18 डबल हेडर देखने को मिलेंगे, यानी एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे। दोपहर के मैच 3.30 बजे से और शाम के मुकाबले 7.30 बजे से शुरु होंगे।

चैंपियन रहा था गुजरात टाइटन्स

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स ने खिताब जीता था। उसने फाइनल मुकाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को करारी शिकस्त दी थी। इस बार गुजरात ही टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच खेलेगी। लेकिन उपविजेता रही राजस्थान टीम इस बार अपना पहला मैच 2 अप्रैल को खेलेगी, जिसमें उसका मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

WPL के बाद IPL

बीसीसीआई ने कुछ ही दिनों पहले वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण के शेड्यूल का एलान किया था। महिला प्रीमियर लीग के सीजन का पहला मुकाबला 4 मार्च को खेला जाएगा, जबकि फाइनल 26 मार्च को होगा। इसके बाद ही आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत होगी।

Posted By: Shailendra Kumar

IPL 2023
IPL 2023