IPL 2023, DC vs CSK: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 67वां लीग मैच में चेन्नई ने दिल्ली को 77 रनों से करारी शिकस्त दी। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super Kings) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाये। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका। चेन्नई की ओर से दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। मथीशा परिथाना ने भी 2 विकेट हासिल किये।

सीएसके की पारी

चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 3 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाये। इस दौरान डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी की और बिना कोई विकेट खोए 140 रन बनाये। कॉनवे ने 52 गेंदों में 87 रन बनाये, जबकि ऋतुराज ने 50 गेंदों में 79 रन बनाए। शिवम दुबे 22 रनों का योगदान दिया। रवींद्र जडेजा 20 रन और कप्तान धोनी 5 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली के लिए खलील अहमद, नॉर्खिया और चेतन सकारिया ने 1-1 विकेट लिया।

आज का मैच अहम

एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई अगर आज जीत दर्ज करने में सफल रहती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। नहीं तो सीएसके का सफर दूसरी टीमों की हार पर निर्भर करेगा। सीएसके के 13 मैचों में 7 जीत और 6 हार के बाद फिलहाल 15 अंक हैं। वहीं, डेविड वॉर्नर के नेतृत्व वाली दिल्ली पहले ही बाहर हो चुकी है। उसके 13 मैचों में 10 अंक हैं।

प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल्स

डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), राइली रूसो, यश धुल, अमन खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, एनरिक नार्खिया और खलील अहमद।

चेन्नई सुपर किंग्स

डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा।

Posted By: Shailendra Kumar

IPL 2023
IPL 2023