IPL 2023, GT vs SRH: आईपीएल 2023 के 62वें मैच में आज गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हारकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 188 रन बनाये। जवाब में हैदराबाद की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी। इसके साथ ही गुजरात की टीम 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। वहीं हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।
हैदराबाद की पारी
189 रनो का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंदों में 64 रनों की धुआंधार पारी खेली। लेकिन किसी दूसरे के बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला। आखिर में भुवनेश्वर कुमार ने 27 रनों की साहसिक पारी खेली। बाकी के बल्लेबाजों में मारक्रम को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 10 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका। वहीं गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने 4-4 विकेट चटकाए।
गुजरात की पारी
अपने होम ग्राउंड पर पहले खेलने के बाद गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए। गुजरात के लिए शुभमन गिल ने शानदार शतक जमाया। शुभमन ने 58 गेंदों में 101 रन बनाए। इनमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल था। यह आईपीएल में उनका पहला शतक है। साई सुदर्शन ने भी 47 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवरों में 30 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
प्लेइंग XI
हैदराबाद
अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, मार्को यानसन, फ़ज़ल हक़ फ़ारूक़ी, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन
गुजरात
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, बी साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, दसुन शनाका, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी
Posted By: Shailendra Kumar
- # IPL 2023
- # GT vs SRH
- # 62nd Match
- # gujarat titans
- # sunrisers hyderabad
- # updates
- # cricket