Jasprit Bumrah,IND vs SL ODI Series 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जसप्रीत को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया। भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलना है। पहले टी20 सीरीज होगी। जिसका पहला मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी।
सितंबर से टीम से बाहर बुमराह
जसप्रीत बुमराह पीठ के चोट के कारण सितंबर 2022 से मैदान से दूर है। उन्होंने टी20 विश्व कप भी नहीं खेला था। वह तब से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब के लिए थे। अब NCA ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है।
टी20 वर्ल्ड कप में चोट के कारण बाहर थे
जसप्रीत बुमराह ने आखिरी टी20 मैच 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेला था। इस मुकाबले में बुमराह ने 50 रन लुटाए थे। उसके बाद बैक स्ट्रेस फ्रैक्टर के कारण एशिया कप से बाहर होना पड़ा था। फिर उन्हें विश्व कप के लिए चुना गया था, लेकिन चोट के कारण बाहर होना पड़ा।
भारत बनाम श्रीलंका का वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला मैच- 10 जनवरी, गुवाहाटी
दूसरा मैच- 12 जनवरी, कोलकाता
तीसरा मैच- 15 जनवरी, तिरुवनंतपुरम
टीम इंडिया स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, शमी, सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
Posted By: Kushagra Valuskar
- # jasprit bumrah
- # ind vs sl
- # india vs sri lanka
- # sports news
- # जसप्रीत बुमराह
- # भारत बनाम श्रीलंका
- # खेल समाचार
- # naidunia