KXIP vs RR: राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रविवार को शारजाह में हुई आईपीएल 2020 के मुकाबले में छक्कों की झड़ी लगी और रनों की बारिश हुई। राजस्थान ने इस मैच के दौरान आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया। इस मैच में कुल मिलाकर 449 रन बने, इसके बावजूद किसी आईपीएल मैच में कुल सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड नहीं टूट पाया। इस मामले में यह मैच चौथे क्रम पर ही पहुंच पाया।
CSK vs RR मैच में बने थे सबसे ज्यादा रन :
आईपीएल इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 3 अप्रैल 2010 को खेले गए मैच के नाम दर्ज है। इस मैच में कुल 469 रन बने थे। चेन्नई में हुए इस मैच में मेजबान CSK के 246/5 के जवाब में राजस्थान 223/5 रन ही बना पाया था। विजेता टीम के मुरली विजय ने 127 रनों की पारी खेली थी। KKR और KXIP के बीच साल 2018 में खेले गए मैच में कुल 459 रन बने थे। इसी तरह KXIP और MI के बीच 2017 में हुए मैच में 453 रन बने थे।
मयंक के शतक पर भारी पड़े सैमसन-तेवतिया के अर्द्धशतक :
शारजाह में रविवार को हुए मैच में KXIP ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल के तूफानी शतक (106) की मदद से 2 विकेट पर 223 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल ने 69 रनों का योगदान दिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन और राहुल तेवतिया की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से 19.3 ओवर में 6 विकेट पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। सैमसन ने 85 रन बनाए तो तेवतिया ने 53 रन और स्मिथ ने 50 रनों की पारी खेली।
IPL में एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन :
469 चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स 3 अप्रैल 2010
459 कोलकाता नाइटराइडर्स vs किंग्स इलेवन पंजाब 12 मई 2018
453 मुंबई इंडियंस vs किंग्स इलेवन पंजाब 11 मई 2017
449 राजस्थान रॉयल्स vs किंग्स इलेवन पंजाब 27 सितंबर 2020
447 चेन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब 19 अप्रैल 2008
Posted By: Kiran K Waikar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे