एमएस धोनी ने मैच फिक्सिंग को बताया हत्या से बड़ा अपराध
एमएस धोनी जल्द हॉट स्टार के डॉक्यू ड्रामा 'रोर ऑफ द लॉयन' में नजर आएंगे।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 11 Mar 2019 08:31:20 PM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Mar 2019 10:59:55 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने कहा है कि मैच फिक्सिंग करना हत्या से भी बड़ा अपराध है। महेंद्र सिंह धोनी हॉट स्टार के डॉक्यू ड्रामा 'रोर ऑफ द लॉयन' में नजर आएंगे। इस डॉक्यू ड्रामा में धोनी कई राज पर से पर्दा उठाएंगे।
बता दें कि यह डाक्यूमेंटरी चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की पिछले साल आइपीएल में वापसी पर केंद्रित है। धोनी इस आइपीएल टीम के कप्तान हैं। इस डाक्यूमेंटरी के 45 सेकेंड का ट्रेलर रिलीज हुआ है। धोनी इस ट्रेलर में कहा, 'टीम इसमें (मैच फिक्सिंग) में शामिल थी, मुझ पर भी आरोप लगा था। यह हम सभी के लिये कठिन दौर था। वापसी करना भावुक क्षण था और मैंने हमेशा ही कहा है, जिस चीज से आपकी मौत नहीं होती, वो आपको मजबूत बनाती है।
यह डाक्यूमेंटरी 20 मार्च से हाटस्टार पर दिखायी जाएगी। धोनी ने 2018 में चेन्नई फ्रेंचाइजी की अगुवाई करते हुए तीसरा आईपीएल खिताब दिलाया और टूर्नामेंट में शानदार वापसी की। टीम पर 2013 स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में इसके प्रबंधन की भूमिका के लिये दो साल का प्रतिबंध लगा था।
बता दें कि इस साल आइपीएल 2019 (IPL 2019) का आगाज 23 मार्च से होने वाला है।आइपीएल के दो सप्ताह के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स व रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला चेन्नई में ही खेला जाएगा। यह फैसला लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लिया गया है। फिलाहाल शुरुआती दो सप्ताह के लिए मैच की तारीखों का एलान किया गया है। आगे के कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जाएगी।