सिडनी। हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरकर ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करने वाले ऑलराउंडर मिचेल मार्श त्रिकोणीय वन-डे सीरीज के अधिकांश हिस्से में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे।
मार्श जब तक पूरी तरह फिट नहीं हो जाएंगे तब तक उनसे गेंदबाजी नही करवाई जाएगी। हो सकता है कि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में पदोन्नत भी किया जाए। ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत सिडनी में 16 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ करेगा और इसके बाद उसे 18 जनवरी को भारत का सामना करना है। इन मैचों के दौरान मिचेल मार्श को आराम दिया जाएगा। वे इंग्लैंड के खिलाफ होबार्ट में होने वाले मैच में टीम में वापसी कर सकते हैं। यदि ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया तो हम उसमें मार्श को गेंदबाजी करते हुए देख सकते हैं।
मार्श ने कहा - मुझे शुरुआती दो मैचों में आराम करना है और मैं होबार्ट में होने वाले तीसरे मैच से टीम में बल्लेबाज के रूप में उपस्थित रहूंगा। मैं सीरीज के अंत में ऑलराउंडर के रूप में अपनी भूमिका शुरू कर सकूंगा।
Posted By:
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे