IPL 2020: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने स्पष्ट किया कि उसने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) की मेजबानी के लिए कोई पेशकश नहीं की है। NZC की सफाई उन मीडिया रिपोर्ट्स के बाद आई जिनमें कहा गया था कि श्रीलंका और यूएई के बाद न्यूजीलैंड ने भी इस टी20 लीग की मेजबानी की पेशकश की है।
रेडियो न्यूजीलैंड ने NZC के प्रवक्ता रिचर्ड ब्रूक्स के हवाले से कहा कि यह रिपोर्ट महज अटकलें हैं। हमने आईपीएल 2020 की मेजबानी के लिए कोई पेशकश नहीं की है। पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से कहा गया था कि यूएई और श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड ने भी मेजबानी की दावेदारी पेश की है।
IPL 2020 का आयोजन 29 मार्च से किया जाना था लेकिन Covid-19 संक्रमण की वजह से इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था। अब ऐसी खबरें चल रही है कि यदि टी20 वर्ल्ड कप स्थगित किया गया तो बीसीसीआई इसे सितंबर से नवंबर की विंडो में आयोजित कर सकता है। भारत में Covid-19 केसेस की बढ़ती संख्या के चलते इसे भारत से बाहर आयोजित किए जाने की चर्चा है।
यूएई और श्रीलंका को इस बार आईपीएल की मेजबानी की दौड़ में प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वैसे अभी बीसीसीआई ने साफ नहीं किया है कि इसका आयोजन किस देश में होगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पिछले दिनों कहा था कि बोर्ड आईपीएल का आयोजन खाली स्टेडियमों में करने के लिए तैयार है। वो आईपीएल के आयोजन की हर संभव संभावनाएं तलाश रहा है। उन्होंने कहा था कि फैंस, फ्रेंचाइजियों, क्रिकेटरों, प्रसारकों, प्रायोजकों और सभी शेयरधारकों को इस लीग का बेसब्री से इंतजार है।
Posted By: Kiran K Waikar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे