मुंबई। Sachin and Gavaskar meet CM Uddhav Thackeray: भारतीय क्रिकेट इतिहास के दो महान बल्लेबाजों सुनील गावस्कर और सचिन तेंडुलकर ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। ये दोनों क्रिकेटरों ने मुख्यमंत्री के आवास मातोश्री पहुंचे और यहां उनसे मुलाकात की।
शिवसेना पक्षप्रमुख, मुख्यमंत्री मा. श्री. उद्धव बाळासाहेब ठाकरे यांची आज भारतरत्न, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर जी आणि महान क्रिकेटपटू, लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर जी यांनी मातोश्री निवासस्थानी सदिच्छा भेट घेतली. यावेळी युवासेनाप्रमुख, आमदार @AUThackeray , तेजस ठाकरे उपस्थित होते pic.twitter.com/jiOsXcCrPb
— ShivSena - शिवसेना (@ShivSena) December 24, 2019
जानकारी के मुताबिक तेंडुलकर और गावस्कर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से शिष्टाचार मुलाकात की। दोनों क्रिकेटरों के मुताबिक व्यस्तताओं के चलते वे सीएम से नहीं मिल पाए थे, पर अब वे यहां मातोश्री पहुंचे और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि मातोश्री मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का निजी आवास है। इस मुलाकात को लेकर हालांकि कुछ चर्चाएं चल रही है क्योंकि ये दोनों पूर्व क्रिकेटर एक ही समय में मातोश्री पहुंचे थे। वहीं मुलाकात का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मुख्यमंत्री मा. श्री. उद्धव साहेब ठाकरे यांची आज महान क्रिकेटपटू, लिट्ल मास्टर सुनील गावस्कर जी यांनी मातोश्री निवासस्थानी सदिच्छा भेट घेतली.
CM Uddhav Balasaheb Thackeray met with ace Cricketer, Little Master Sunil Gavaskar ji at Matoshree, today. pic.twitter.com/LaDcHPR2wt
— Office of Uddhav Thackeray (@OfficeofUT) December 24, 2019
तेंडुलकर, गावस्कर की सीएम ठाकरे से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शिवसेना और मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की गई है। इन तस्वीरों में तेंडुलकर, गावस्कर और उद्धव ठाकरे के अलावा विधायक आदित्य ठाकर और तेजस ठाकरे भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री मा. श्री. उद्धव साहेब ठाकरे यांची आज भारतरत्न, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर जी यांनी मातोश्री निवासस्थानी सदिच्छा भेट घेतली.
CM Uddhav Balasaheb Thackeray met with the Bharat Ratna, Master-Blaster @sachin_rt ji at Matoshree today. pic.twitter.com/Rxy0Jq7kPj
— Office of Uddhav Thackeray (@OfficeofUT) December 24, 2019
बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। महाराष्ट में फिलहाल शिवसेना, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है। इन तीनों दलों ने मिलकर महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन बनाया है।
Posted By: Rahul Vavikar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे