पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने IPL को लेकर सवाल उठाये हैं। अफरीदी ने साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड की आलोचना करते हुए IPL पर भी निशाना साधा है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने दक्षिण और अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ जारी 3 मैचों (SA vs PAK) की वनडे सीरीज के बीच में ही अपने कई स्टार खिलाड़ियों को आईपीएल 2021 में खेलने के लिए रिलीज कर दिया। इस फैसले पर शाहिद अफरीदी ने सख्त नाराजगी जताई है।
अफरीदी ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, '' यह देखकर हैरान हूं कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को सीरीज के बीच में ही आईपीएल में खेलने को लेकर उन्हें जाने की इजाजत दी। इस बारे में फिर से सोचने की जरूरत है। देखकर दुख होता है कि इंटरनैशनल क्रिकेट पर टी20 लीग हावी हो रहा है।"
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे वनडे में मेजबान टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा नहीं खेले थे। दोनों खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए दूसरे वनडे के बाद भारत के लिए रवाना हो गए थे। इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली थी। दोनों टीमों के बीच 10 अप्रैल से 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
आपको बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है। साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी क्विंटन डि कॉक को मुंबई इंडियंस की टीम से जबकि रबाडा को दिल्ली कैपिटल्स की ओर लिए खेलना है।
Posted By: Shailendra Kumar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #shahid afridi
- #IPL
- #south africa
- #players
- #cricket
- #शाहिद अफरीदी
- #क्रिकेट
- #आईपीएल
- #खिलाड़ी
- #दक्षिण अफ्रीका