Shoaib Akhtar on Ghazwa-e-Hind: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का एक पुराना वीडियो वारयल हुआ है, जिसमें उन्होंने कश्मीर और भारत के खिलाफ बातें कही हैं। इसके बाद से Shoaib Akhtar इंटरनेट मीडिया पर भारतीयों के निशाने पर हैं। लोग उन्हें आईएसआई का एजेंट बता रहे हैं। Shoaib Akhtar ने Ghazwa-e-Hind (गजवा ए हिंद) का बहाने कहा था कि गजवा ए हिंद का उल्लेख हमारी पवित्र पुस्तकों में मिलता है। हम पहले कश्मीर पर कब्जा करेंगे और फिर गजवा हिन्द के लिए भारत पर हर तरफ से हमला करेंगे। बता दें, गजवा ए हिंद का जिक्र पाकिस्तान की धार्मिक किताबों में कई बार किया गया है। देखिए Shoaib Akhtar का वीडियो और पढ़िए सोशल मीडिया रिएक्शन्स
क्या है Ghazwa-e-Hind (गजवा ए हिंद)
यह एक तरह की भविष्यवाणी है, जो पाकिस्तान की धार्मिक किताबों में लिखी है। उर्दू में लिखी इन बातों के मुताबिक, एक दिन मुस्लिम लड़ाकों की हिंदुओं के साथ लड़ाई होगी, जिसके बाद मुसलमान पहले कश्मीर और फिर भारतीय उप-महाद्वीप को जीत लेंगे।
सोशल मीडिया रिएक्शन्स
- पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर गजवा ए हिन्द की बांग लगा रहा है, इधर वामपंथी तथा जिहादी, किसान आंदोलन से आस लगाए बैठे हैं कि उनकी मन्नत पूरी होगी।
- गजवा ए हिन्द तो तुह्मरे बस का नहीं है, पर हा कहोगे तो कटवा ए पाकिस्तान जरूर कर देंगे। तुम जो पाकिस्तान में हरकते करते हो इसी का असर भारत में रह रहे मुसलमानों पर पड़ता है। आतंकवादी हो तुम सारे पाकिस्तानी। हलाला वाली मुल्ली की औलाद शोएब अख्तर।
- ... ये शोएब अख्तर भारत आकर क्रिकेट खेल और कमेंट्री कर पैसा कमा रहा था क्योंकि मज़हब काफ़िर से आने वाली आमदनी को हराम नहीं बताता।
- पिछवाड़े मे इतना पीतल भर देंगे कि ये समझना मुश्किल हो जाएगा कि खायें कहां से और निकालें कहां से......समझे मुंगेरीलाल...
- समा टीवी को दिए इंटरव्यू में शोएब अख्तर (क्रिकेटर) कहते हैं, “ये हमारी पाक किताब में लिखा है कि गजवा ए हिंद आएगा। अटक की नदी दोबारा खून से लाल रंग की होगी। ब्ला ब्ला ब्ला...
- आओ, देखो, हमने अटक से कटक तक पहले भी भगवा फहराया है, फिर फहराएंगे....!t
शोएब अख्तर का वीडियो जो अब वारयल हो रहा है
"Ghazwa e Hind is mentioned in our sacred books. We will first capture Kashmir and then invade India from all sides for Ghazwa e Hind"
- Shoaib Akhtar (descendant of a Hindu Gujjar)
After all cricket & art have no boundaries. After Ghazwa e Hind, India will have no boundaries! pic.twitter.com/sRlYml6xow
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) December 18, 2020
Posted By: Arvind Dubey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Ghazwa-e-Hind
- #Shoaib Akhtar
- #Shoaib Akhtar on Ghazwa-e-Hind
- #Shoaib Akhtar viral Video
- #Shoaib Akhtar Social Media Reactions
- #शोएब अख्तर
- #गाजवा ए हिंद
- #Ghazwa e Hind Kya Hai