T20 World Cup, 1st Semifinal : टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में आज न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। जीत के लिए 167 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 1 ओवर पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की जीत में हीरो रहे डैरिल मिचेल, जिन्होंने 47 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाये और टीम को जीत दिला दी। उनके अलावा डेवन कॉन्वे ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 38 गेंदों में 46 रन बनाये। बाद में जिमी नीशम ने भी मिचेल का पूरा साथ दिया और 11 गेंदों में 27 रन बनाकर लक्ष्य को आसान कर दिया। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और लिविंग्स्टन ने 2-2 विकेट लिए।

इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाये। इंग्लैंड की शुरुआत थोड़ी खराब रही। जॉनी बेयरस्टॉ सिर्फ 13 रन बनाकर पैवेलियन लौट गये। जॉस बटलर भी 24 गेंदों में 29 रन बनाकर ईश सोढ़ी का शिकार बन गये। इस समय तक 8 ओवरों में टीम का स्कोर केवल 53 रन था और दो बल्लेबाज आउट हो चुके थे। लेकिन डाविड मलान और मोईन अली ने खुलकर बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर तेजी से आगे बढ़ने लगा। मलान ने 30 गेंदों में 41 रन बनाया। वहीं मोईन अली ने 31 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाये। लिविन्गस्टन ने भी 10 गेंदों में 17 रन बनाकर टीम का स्कोर 166 तक पहुंचाने में सहयोग दिया। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी, ऐडम मिल्न और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिए।

Live Score देखने के लिए यहां क्लिक करें

न्यूज़ीलैंड : प्लेइंग XI

1. मार्टिन गप्टिल, 2. डैरिल मिचेल, 3. डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), 4. केन विलियमसन (कप्तान), 5. ग्लेन फ़िलिप्स, 6. जेम्स नीशम, 7. मिचेल सैंटनर, 8. टिम साउदी, 9. ऐडम मिल्न, 10. ट्रेंट बोल्ट, 11. ईश सोढ़ी

इंग्लैंड : प्लेइंग XI

1. जॉस बटलर (विकेटकीपर), 2. जॉनी बेयरस्टो, 3. डाविड मलान, 4. ओएन मॉर्गन (कप्तान), 5. लियम लिविंगस्टन, 6. सैम बिलिंग्स, 7. मोईन अली, 8. क्रिस वोक्स, 9. क्रिस जॉर्डन, 10. आदिल रशीद, 11. मार्क वुड

Posted By: Shailendra Kumar

IPL 2023
IPL 2023