पर्थ। भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने कहा कि विश्व कप से ठीक पहले त्रिकोणीय सीरीज आयोजित करना समय और उर्जा की बर्बादी थी।
शास्त्री ने कहा कि त्रिकोणीय सीरीज के दौरान मानसिक रूप से थक जाने के बावजूद टीम इंडिया ने विश्व कप में अपनी क्षमतानुसार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया को विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एक भी जीत नहीं मिली थी। वह ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हारा था और त्रिकोणीय वन-डे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड पर एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाया था। शास्त्री ने कहा- त्रिकोणीय सीरीज के बाद टीम मानसिक रूप से थक गई थी। विश्व कप से पहले खिलाड़ियों को अपनी बैटरी चार्ज कर तरोताजा होना था। क्रिकेट से ब्रेक ने शानदार काम किया और उन्होंने समय पर धमाकेदार खेल दिखाया। मेरा मानना है कि विश्व कप से ठीक पहले त्रिकोणीय सीरीज समय की बर्बादी थी।
टीम इंडिया के भाग्य में आए बदलाव से शास्त्री आश्चर्यचकित नहीं है। उन्होंने कहा- टीम ने धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन मुझे कोई आश्चर्य नहीं हुआ। बात सिर्फ अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन करने की थी और टीम ने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह किया। यदि आप मुझसे पूछे तो सब कुछ हमारी योजना के अनुसार हो रहा है।
Posted By:
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे