भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर भले ही आक्रामक और गुस्सैल दिखते हों, लेकिन असल जिन्दगी में बहुत ही नर्म दिल और सभी का ख्याल रखनेवाले शख्स हैं। यही वजह है कि जनहित से जुड़े कामों के लिए विराट कोहली फाउंडेशन भी बनाया है। उनके इस फाउंडेशन ने अब आवारा पशुओं की देखभाल का जिम्मा उठाया है।
विराट ने अपने आधिकारिक ट्विवटर हैंडल से इस बाबत जानकारी दी है और इसमें उन्होंने इसकी तस्वीर भी पोस्ट की है।
To ensure health & support to stray animals, @vkfofficial has now taken its first step towards animal welfare in collaboration with Vivaldis. I want to thank my wife @AnushkaSharma for inspiring me by her passion towards animals & for being a constant advocate for animal rights. https://t.co/OWWL6z33W0
— Virat Kohli (@imVkohli) April 4, 2021
विराट कोहली फाउंडेशन अपने पशु-कल्याण परियोजना के तहत विवाल्डिस एनिमल हेल्थ और मुंबई के एनजीओ 'आवाज' के साथ मिलकर मुंबई के बाहरी हिस्से में दो ‘पशु गृह' बनाएगी। ये पशु गृह मलाड और बोईसर में बनाए जाएंगे, जिनके संचालन का जिम्मा 'आवाज' पर होगा। मलाड का पशु गृह अस्थाई पुनर्वास केंद्र होगा जहां छोटे पशुओं, जैसे कुत्ते, बिल्ली को उनके ठीक होने तक अस्थाई रूप से भर्ती किया जा सकेगा। वहीं बोईसर का केंद्र स्थायी गृह होगा, जहां उन पशुओं को रखा जाएगा जो नेत्रहीन या लकवाग्रस्त हैं। कोहली फाउंडेशन इनके लिए एंबुलेंस की भी व्यवस्था करेगा।
विराट कोहली का ये चेहरा भले ही उनके मैदान वाले रुप से अलग हो, लेकिन ये उनकी शानदार शख्सियत का नमूना पेश करता है। उम्मीद है कि विराट का यह कदम दूसरे खिलाड़ियों और नामचीन हस्तियों को भी समाज हित में कुछ करने को प्रेरित करेगा।
Posted By: Shailendra Kumar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #virat kohli
- #social
- #initiative
- #animals
- #house
- #विराट कोहली
- #फाउंडेशन
- #पशु
- #क्रिकेट
- #कप्तान