IPL के 15वें सीजन में धुआंधार परफॉर्मेंस देने वाली वाली नई-नवेली टीम लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow supergiants) का सफर प्लेऑफ में जाकर खत्म हो गया। एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ को 14 रन से हरा दिया। पहले ही सीजन में सभी के दिलों की धड़कन बन चुकी लखनऊ का पहला विकेट तब गिरा, जब केएल राहुल (79 रन, 58 गेंद, 3 फोर, 5 सिक्स) के ओपनिंग पार्टनर क्विंटन डी कॉक (6 रन) को सिराज ने पहले ओवर में चलता कर दिया।
हालांकि, जो भी है, वह मैच का हिस्सा है, हार और जीत तो बनी बात है, यानी एक का जीतना और एक का हारना तो तय है। लेकिन इन सबसे परे लाजवाब परफॉर्मेंस को लेकर केएल राहुल की एक अलग ही छवि फैंस और दर्शकों के मन-मस्तिष्क में बैठ गई है। देश के अपने बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप के माध्यम से केएल राहुल (KL Rahul) ने शुक्रिया अदा करते हुए भावुक करने वाला संदेश शेयर किया।
आपको बता दें कि यह लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला सीज़न था, बावजूद इसके टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लीग मुकाबलों की बात करें, तो लखनऊ की टीम पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर थी, उसने 14 मैच में से 9 में जीत हासिल की थी। प्लेऑफ में टीम एलिमिनेटर तक पहुँची, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जीत नहीं पाई। हालांकि, टीम के लिए केएल राहुल, मोहसिन खान, आयुष बदोनी जैसे खिलाड़ियों ने पूरे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
केएल राहुल(KL Rahul) ने अपने नाम दर्ज किया रिकॉर्ड
आईपीएल के 15वें सीजन में आने करने वाली लखनऊ सुपरजायंट्स(LSG) बेशक फाइनल तक सफर तय नहीं कर सकी, लेकिन कप्तान केएल राहुल जरूर अपने नाम एक बेमिसाल रिकॉर्ड दर्ज कराने में सफल हुए हैं। राहुल चार सीज़न्स में 600 प्लस रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। केएल राहुल ने क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, ये दोनों ही 3 सीज़न्स में 600 से अधिक रन बनाने वाले प्लेयर रह चुके हैं।
- KL Rahul (@rahulkl) 26 May 2022
Posted By: Sandeep Chourey
- # KL Rahul
- # social media
- # new-born team Lucknow
- # 15th season of IPL
- # Royal Challengers Bangalore
- # RCB