नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि गत विजेता भारत के 14 फरवरी से शुरू होने जा रहे विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के अच्छे अवसर है।
खेल पत्रकार गौतम भट्टाचार्जी द्वारा लिखित किताब 'कपमोहोला (सात विश्व कप) को रिलीज करते हुए गांगुली ने कहा- मेरा मानना है कि भारत के विश्व कप फाइनल में पहुंचने के अच्छे अवसर है। इस किताब में 1987 से लेकर 2011 तक के विश्व कप के दौरान टीमों के ड्रेसिंग रूम की अनसुनी कहानियां है। गांगुली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने कहा- आपको एक दिन में एक मैच में ही स्थितियां बदलकर स्टार बनने का मौका मिलता है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली इस टीम में शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता है और यदि टीम फाइनल में पहुंची तो भी मुझे आश्चर्य नहीं होगा। भारतीय टीम पिछले दो महीनों से ऑस्ट्रेलिया में है, इसलिए उसके खिलाड़ी परिस्थितियों के अभ्यस्त हो चुके हैं।
गांगुली का मानना है कि टीम को विश्व कप जीतने के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के साथ दबाव को झेलते आना चाहिए। भारतीय टीम में ज्यादा समस्या नहीं है, बड़े टूर्नामेंट्स में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है और यदि भारत अच्छा नहीं खेल पाई तो मुझे आश्चर्य होगा।
विश्व कप में कौनसे खिलाड़ी चमकेंगे, इस सवाल के जवाब में गांगुली ने विराट कोहली, एबी डी'विलियर्स और स्टीवन स्मिथ के नाम लिए।
Posted By:
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे