WTC Final 2023: आईपीएल 2023 का प्लेऑफ शुरू हो चुका है। फैंस जहां एक तरफ टूर्नामेंट का मजा उठा रहे हैं। वहीं आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ( ICC World Test Championship) के फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 28 मई को आईपीएल (IPL) का फाइनल मैच खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल मैच 7 जून से शुरू होगा। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला है। करीब दो महीने से चल रहे आईपीएल के तनाव का असर भारतीय टीम पर कितना पड़ेगा? इंडियन टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) के लिए पूरी तरह से तैयार है या नहीं। आइए ऐसे सवालों का जवाब जानते हैं।

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद शिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर) को शामिल किया गया है। सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। पुजारा को छोड़कर सभी खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा थे।

IPL में किन टीमों से खेलते हैं खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, इशान किशन

चेन्नई सुपर किंग्स- अंजिक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, केएस भारत, मोहम्मद शमी

लखनऊ सुपर जायंट्स- जयदेव उनादकट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली, मोहम्मद सिराज

राजस्थान रॉयल्स- रविचंद्रन अश्विन

कोलकाता नाइट राइडर्स- शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव

दिल्ली कैपिटल्स- अक्षर पटेल

कौन-से खिलाड़ी आईपीएल में अभी बिजी हैं?

मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। चारों टीमों को अभी मैच खेलने हैं। ऐसे में इन टीम के खिलाड़ियों को आराम करने का मौका नहीं मिलेगा। छह टीमों की आईपीएल चुनौती समाप्त होने के साथ इन टीमों से भारत के खिलाड़ी डब्ल्यूटीसी की तैयारी शुरू कर सकते हैं। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल से फ्री नहीं हुए हैं। जहां फैंस खुश हैं कि मुंबई इंडियंस टॉप 4 में पहुंच चुकी है। वहीं टेस्ट खिताब की रेस के लिए यह चिंता की बात है।

टीम में चुने गए खिलाड़ियों की चोट को लेकर चिंता

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी उमेश यादव के पैर में चोट लग गई थी। उन्होंने अपना आखिरी मैच 26 अप्रैल को खेला था। हालांकि वह अब ठीक है और डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि भारतीय टीम की चुनौती अब भी बरकरार है। जयदेव उनादकट को कंधे की चोट के कारण आईपीएल से हटना पड़ा। भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था मंगलवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हुआ। इसमें विराट कोहली, सिराज, अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल, उमेश और उनादकट शामिल हैं। उनादकट अब इंग्लैंड में चोट से उबरने का प्रयास करेंगे। WTC फाइनल से पहले उनके फिट होने की उम्मीद है।

क्या भारतीय गेंदबाज हैं तैयार ?

आईपीएल के कारण खिलाड़ियों को WTC फाइनल की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला है। टेस्ट मैच में मैदान पर रहने के लिए खिलाड़ियों का पूरी तरह से फिट होना जरूरी है। साथ ही गेंदबाजों को एक दिन में 15 से 20 ओवर फेंकने होते हैं। आईपीएल के फाइनल मैच और WTC के फाइनल मैच के बीच कुछ दिन शेष है। भारतीय विश्व कप से पहले वार्मअप मैच खेलेगी। अब देखना होगा कि क्या इसका असर खिलाड़ियों पर पड़ता है।

Posted By: Kushagra Valuskar

IPL 2023
IPL 2023