मुंबई। क्रिकेटर युवराज सिंह ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। युवी के इस फैसले पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी। इंग्लैंड में वर्ल्ड कप खेल रही टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लिखा, 'आपको नहीं पता है कि इस दौरान आपने क्या पाया है। लव यू भाई, आप बेहतर विदाई के हकदार थे।' इसके जवाब में युवराज ने भी अपना दर्द बयां किया और लिखा, 'आपको पता है कि मुझे अंदर ही अंदर क्या फील हो रहा है। लव यू भाई, तुम एक लेजेंड बनो।' इससे पहले सोमवार को युवी ने मुंबई की एक होटल में जब यह ऐलान किया तो वे भावुक हो गए। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी हैजल और मां शबनम मौजूद थीं। युवी ने यह भी कहा कि पिछले आईपीएल मैच में खेलने को मिलता तो बहुत संतुष्ट होकर जाता, लेकिन लाइफ में सब कुछ नहीं मिलता। हर आदमी की लाइफ में एक समय आता है जब वह सोचता है कि बहुत हो गया।
You don’t know what you got till its gone. Love you brotherman You deserved a better send off. @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/PC2cR5jtLl
— Rohit Sharma (@ImRo45) 10 June 2019
You don’t know what you got till its gone. Love you brotherman You deserved a better send off. @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/PC2cR5jtLl
— Rohit Sharma (@ImRo45) 10 June 2019
बकौल युवी, 17 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद अब मैंने करियर में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है। इस खेल ने मुझे सिखाया है कि कैसे लड़ें, कैसे गिरें, कैसें उठें और फिर कैसे आगे बढ़ें। युवी ने अपना आखिरी टेस्ट 2012 और आखिरी इंटरनेशनल टी-20 2017 में खेला था।
Posted By: Arvind Dubey
- Font Size
- Close