स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के करियर के 750वें गोल की मदद से इटली के क्लब जुवेंटस ने चैंपियंस लीग में डायनमो कीव को 3-0 से हरा दिया। एलियांज स्टेडियम में बुधवार रात को खेले गए मैच में जुवेंटस के लिए पहला गोल पहले हाफ में फेडेरिको चिएसा (21वें मिनट) ने किया। इसके बाद रोनाल्डो (57वें मिनट) और अल्वारो मोराटा (66वें मिनट) ने गोल दागे। 35 साल के रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, "750 गोल, 750 खुशी के पल, प्रशंसकों के चेहरे पर 750 मुस्कुराहटें। सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का मुझे यहां तक पहुंचाने में मदद करने के लिए शुक्रिया। मेरे सभी विपक्षियों का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। अगली मंजिल 800।" जुवेंटस और डायनमो कीव के बीच इस मैच में स्टेफनी फ्रापर्ट यूएफा चैंपियंस लीग के पुरुष मैच में रेफरी की भूमिका निभाने वाली पहली महिला बन गईं। यूएफा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बुधवार रात, स्टेफनी फ्रापर्ट चैंपियंस लीग मैच में रेफरी की भूमिका निभाने वाले पहली महिला बन गई हैं। उन्होंने जुवेंटस और डायनमो कीव के मैच में रेफरी की भूमिका निभाई। बधाई स्टेफनी।" वहीं, फीफा महिला विश्व कप की ओर से भी फ्रापर्ट को ट्वीट कर बधाई दी गई।
रोनाल्डो के किसके लिए कितने गोल
टीम, गोल, मैच
रीयल मैड्रिड, 450, 438
मैनचेस्टर युनाइटेड, 118, 292
पुर्तगाल, 102, 168
जुवेंटस, 75, 97
स्पोर्टिंग सीपी, 5, 31
::: तालिका :-2 :::
सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर
फुटबॉलर, गोल
जोसेफ बिकन, 805
रोमारियो, 772
पेले, 767
किस्टियानो रोनाल्डो, 750
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे