वेलेंसिया। भारतीय महिला हॉकी टीम ने यहां खेले गए रोमांचक मुकाबले में जर्मनी को 2-1 से मात दी। यह भारतीय टीम के स्पेन दौरे का अंतिम मैच था। भारतीय टीम नई दिल्ली में 7 मार्च से होने वाले वर्ल्ड लीग राउंड-2 की तैयारी के तहत स्पेन के दौरे पर थी।
दोनों ही टीमों ने सतर्कतापूर्ण शुरुआत की। पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने कई प्रयास किए लेकिन कोई भी गोल करने में सफल नहीं रहा। गोलरहित पहले हाफ के बाद भारत की दीपिका ने मैच के 40वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई।
जर्मनी ने प्रत्याक्रण किए लेकिन भारतीय रक्षकों ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए विपक्षी खिलाड़ियों को रोके रखा। मैच के 55वें मिनट में अमनदीप सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर भारत के लिए दूसरा गोल किया। चार मिनट बाद अंततः जर्मनी ने अपना पहला गोल किया। मैरी मैवर्स ने टीम के लिए यह एकमात्र गोल दागा।
Posted By:
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे