IPL 2023: शुक्रवार, 31 मार्च से आईपीएल के 16वें सीज़न का आगाज़ होगा। गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लीग का पहला मुकाबला 31 मार्च को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और चैंपियन गुजरात टाइटंस आमने सामने होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का पिछला सीज़न काफी खराब रहा था। 10 टीमों में सीएसके 9वें नंबर पर रही थी। वहीं गुजरात टाइटन्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले ही सीजन में चैंपियनशिप जीत ली थी। ऐसे में चेन्नई टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीतकर अच्छी शुरुआत करना चाहेगी।
शानदार होगी ओपनिंग सेरेमनी
आपको बता दें कि आईपीएल के पहले दिन का कार्यक्रम शाम 6 बजे से ही शुरू हो जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल की शानदार ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया, टाइगर श्रॉफ, कैटरीना कैफ और अरिजीत सिंह हजारों दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। हालांकि इसमें शामिल सभी कलाकारों के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
कहां और कैसे देखें मैच?
इस बार आईपीएल के टीवी के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को मिले हैं। इसलिए आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी आप अपने टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते हैं। वहीं अगर मोबाइल पर देखना चाहें, तो आप जियो सिनेमा एप पर लाइव मैच और ओपनिंग सेरेमनी देख सकते हैं। जियो के ज्यादातर प्लान्स में जियो सिनेमा एप मुफ्त में मिलता है। इस एप पर आईपीएल 2023 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देश की 12 भाषाओं में की जाएगी।
कैसी है टीम?
चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, काइले जेमिंसन, निशांत सिंधू, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर , प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्ष्णा, शेख रशीद, भगत वर्मा और अजय मंडल।
गुजरात टाइटंस
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), केन विलियमसन, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, यश दयाल, आर साई किशोर, अभिनव मनोहर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत (विकेटकीपर), मोहित शर्मा, दर्शन नालकांडे, उर्विल पटेल, साईं सुदर्शन, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, डेविड मिलर, अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल, ओडियन स्मिथ, नूर अहमद
Posted By: Shailendra Kumar
- # IPL 2023
- # 16th season
- # TATA IPL
- # Friday
- # live streaming
- # opening cermony
- # where to watch
- # T20 match
- # CSK
- # Gujarat Titans