IPL 2023: आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालिफायर मैच शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। अगर मुंबई फाइनल में प्रवेश करती है, तो उसके पास छठा खिताब जीतने का मौका होगा। वहीं, पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात के पास लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का मौका है।
आईपीएल के इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा
आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। गुजरात ने इस मुकाबले में सीएसके को 5 विकेट से हरा दिया था। अगर गुजरात क्वालीफायर 2 में मुंबई को हरा देता है और फाइनल में पहुंच जाता है। ऐसे में चेन्नई के पास पांचवां आईपीएल खिताब जीतने का मौका होगा।
ओपनिंग मैच की दोनों टीम खेलेंगी फाइनल
ओपनिंग मैच खेली दोनों टीमों यदि फाइनल में पहुंचती हैं तो इतिहास बन जाएगा। दरअसल ऐसा कभी नहीं हुआ है। ओपनिंग मैच खेली दोनों टीम आईपीएल शुरू होने के बाद फाइनल में नहीं पहुंची हैं। अगर गुजरात और चेन्नई फाइनल मैच खेलते हैं तो यह आईपीएल के इतिहास का रिकॉर्ड होगा।
आईपीएल के इतिहास में अब तक पहला मैच खेलने वाली टीम 5 बार चैंपियन बनी है। पहला मैच जीतने वाली टीम तीन बार विजेता बनी। सिर्फ दो बार पहला मैच हारने वाली टीम चैंपियन बनी है।
Posted By: Kushagra Valuskar
- # csk vs gt
- # gt vs csk final match
- # csk vs gt match
- # chennai super kings vs gujarat titans
- # gt vs csk match updates
- # ipl 2023 final