IPL 2023 GT vs CSK: आज आईपीएल 2023 की शुरुआत हो गई है। पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ली। 19वें ओवर में राशिद खान ने दीपक चाहर को एक सिक्स और एक चौका जड़ा। अंत के ओवर में गुजरात को जीत के लिए 8 रन चाहिए था। तेवतिया ने एक सिक्स और एक चौका जड़कर मैच जीता दिया।
चेन्नई के लिए सुपरकिंग बने रुतुराज
IPL के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिग्स के इस बल्लेबाज ने चमक बिखेरी। गायकवाड़ ने जहां 50 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली तो चेन्नई के बाकी बल्लेबाज 71 गेंदों में 78 रन जोड़ पाए। गायकवाड़ ने अपनी पारी में छह छक्के जड़े और चेन्नई के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए। चेन्नई के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मुरली विजय ने 2008 में राजस्थान रायल्स के विरुद्ध जड़े थे।
नो-बाल पर लिया रिव्यू
17वें ओवर में अल्जारी जोसेफ की फुल टास गेंद पर शुभमन गिल ने गायकवाड़ का कैच लपका, लेकिन गेंद कमर से ऊंची लग रही थी। इसके बाद नोबाल के लिए आइपीएल का पहला डीआरएस लिया गया, लेकिन वह खिलाड़ी ने नहीं ब्लकि अंपायर ने लिया था। हालांकि तीसरे अंपायर ने भी गायकवाड़ को आउट दिया।
शमी का सौवां विकेट
इससे पहले, चेन्नईकी पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने कान्वे को आउट कर आइपीएल में अपना 100वां विकेट लिया। कीवी बल्लेबाज कान्वे शमी की अंदर आती गेंद पर गच्चा खा गए और गेंद ने उनकी गिल्लियां उखाड़ दी।
स्कोरबोर्ड : गुजरात बनाम चेन्नई
टास : गुजरात (गेंदबाजी)
परिणाम : गुजरात टाइटंस पांच विकेट से विजयी
चेन्नई सुपरकिग्स : 178/7 (20 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
डेवोन कान्वे बो. शमी 01, 06, 00, 00रुतुराज गायकवाड़ का. शुभमन बो. अल्जारी 92, 50, 04, 09मोइन अली का. रिद्धिमान बो. राशिद 23, 17, 04, 01बेन स्टोक्स का. रिद्धिमान बो. राशिद 07, 06, 01, 00अंबाटी रायुडू बो. जोशुआ 12, 12, 00, 01शिवम दुबे का. राशिद बो. शमी 19, 18, 00, 01रवींद्र जडेजा का. विजय बो. अल्जारी 01, 02, 00, 00महेंद्र सिह धौनी नाबाद 14, 07, 01, 01मिशेल सेंटनर नाबाद 01, 03, 00, 00 अतिरिक्त : (बा-1, लेबा-6, नोबा-1) 08 कुल : 20 ओवर में सात विकेट पर 178 रन विकेट पतन : 1-14 (कान्वे, 2.2), 2-50 (मोइन, 5.5), 3-70 (स्टोक्स, 7.4), 4-121 (अंबाटी, 12.5), 5-151 (रुतुराज, 17.1), 6-153 (जडेजा, 17.4), 7-163 (शिवम, 18.3)गेंदबाजीमोहम्मद शमी 4-0-29-2 हार्दिक पांड्या 3-0-28-0जोशुआ लिटिल 4-0-41-1 राशिद खान 4-0-26-2अल्जारी जोसेफ 4-0-33-2यश दयाल 1-0-14-0
गुजरात टाइटंस : 182/5 (19.2 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
रिद्धिमान साहा का. शिवम बो. राजवर्धन 25, 16, 02, 02शुभमन गिल का. रुतुराज बो. तुषार 63, 36, 06, 03साई सुदर्शन का. धौनी बो. राजवर्धन 22, 17, 03, 00हार्दिक पांड्या बो. जडेजा 08, 11, 00, 00विजय शंकर का. सेंटनर बो. राजवर्धन 27, 21, 02, 01राहुल तेवतिया नाबाद 15, 14, 01, 01राशिद खान नाबाद 10, 03, 01, 01 अतिरिक्त : (लेबा-6, वा-4, नोबा-2) 12 कुल : 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन विकेट पतन : 1-37 (रिद्धिमान, 3.5), 2-90 (सुदर्शन, 9.3), 3-111 (हार्दिक, 12.1), 4-138 (शुभमन, 14.6), 5-156 (विजय, 17.6) गेंदबाजीदीपक चाहर 4-0-29-0तुषार देशपांडे 3.2-0-51-1 राजवर्धन हेंगरकर 4-0-36-3मिशेल सेंटनर 4-0-32-0रवींद्र जडेजा 4-0-28-1
Posted By: Navodit Saktawat
- # IPL 2023
- # IPL 2023 GT vs CSK
- # GT
- # CSK
- # Gujarat Won
- # IPL
- # Chennai
- # Narendra Modi Stadiam