IPL 2023, LSG vs DC: आईपीएल 2023 का तीसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ ने दिल्ली को 50 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 193 रन बनाए थे। दिल्ली, डेविड वॉर्नर के अर्धशतक के बावजूद 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 193 रन बनाए। काइल मेयर्स ने जीवनदान मिलने के बाद समां बांध दिया और कई शानदार शाट लगाए। मेयर्स ने 38 गेंद पर ताबड़तोड़ 73 रन बनाए। खलील और चेतन सकारिया को दो-दो विकेट मिले। पूरन ने 36 रन बनाए। आयुष बडोनी ने 7 गेंद पर 18 रन की कैमियो पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 143 रन ही बना सकी। वॉर्नर ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने अर्धशतक जड़ा। वहीं मार्क वुड ने 14 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
स्कोरबोर्ड : लखनऊ बनाम दिल्ली
टास : दिल्ली (गेंदबाजी) परिणाम : लखनऊ सुपरजायंट््स 50 रनों से विजयी
प्लेयर आफ द मैच : मार्क वुड
लखनऊ सुपरजायंट््स : 193/6 (20 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
केएल राहुल का. अक्षर बो. चेतन 08, 12, 00, 01काइल मायर्स बो. अक्षर 73, 38, 02, 07दीपक हुड्डा का. वार्नर बो. कुलदीप 17, 18, 00, 00क्रुणाल पांड्या नाबाद 15, 13, 00, 01मार्कस स्टोइनिस का. सरफराज बो. खलील 12, 10, 00, 01निकोलस पूरन का. पृथ्वी बो. खलील 36, 21, 02, 03आयुष बडोनी का. सरफराज बो. चेतन 18, 07, 01, 02 कृष्णप्पा गौतम नाबाद 06, 01, 00, 01 अतिरिक्त : (बा-1, लेबा-2, वा-5, नोबा-0) 08 कुल : 20 ओवर में छह विकेट पर 193 रन विकेट पतन : 1-19 (राहुल, 3.6), 2-98 (दीपक, 10.6), 3-100 (मायर्स, 11.3), 4-117 (स्टोइनिस, 14.1), 5-165 (पूरन, 18.3), 6-187 (आयुष, 19.5)गेंदबाजीखलील अहमद 4-0-30-2मुकेश कुमार 4-0-34-0चेतन सकारिया 4-0-53-2अक्षर पटेल 4-0-38-1कुलदीप यादव 4-0-35-1---------------- दिल्ली कैपिटल्स : 143/9 (20 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
पृथ्वी शा बो. वुड 12, 09, 02, 00डेविड वार्नर का. गौतम बो. आवेश 56, 48, 07, 00मिशेल मार्श बो. वुड 00, 01, 00, 00सरफराज खान का. गौतम बो. वुड 04, 09, 01, 00रिली रोसोयू का. मेयर्स बो. बिश्नोई 30, 20, 03, 01रोवमैन पोवेल एलबीडब्ल्यू बो. बिश्नोई 01, 03, 00, 00अमन हकीम खान का. पूरन बो. आवेश 04, 05, 00, 00अक्षर पटेल का. सब बो. वुड 16, 11, 01, 01कुलदीप यादव नाबाद 06, 10, 00, 00चेतन सकारिया का. क्रुणाल बो. वुड 04, 04, 01, 00मुकेश कुमार नाबाद 00, 01, 00, 00अतिरिक्त : (वा-9, नोबा-1) 10 कुल : 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन विकेट पतन : 1-41 (पृथ्वी, 4.3), 2-41 (मार्श, 4.4), 3-48 (सरफराज, 6.6), 4-86 (रोसोयू, 11.6), 5-94 (पोवेल, 13.4), 6-112 (अमन, 15.3), 7-113 (वार्नर, 15.6), 8-139 (अक्षर, 19.1), 9-143 (चेतन, 19.5)गेंदबाजीकाइल मेयर्स 1-0-7-0जयदेव उनादकट 3-0-39-0कृष्णप्पा गौतम 4-0-23-0आवेश खान 4-0-29-2मार्क वुड 4-0-14-5रवि बिश्नोई 4-0-31-2
Posted By: Navodit Saktawat