LSG vs MI Eliminator Match Preview: आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मैच के बाद अब एलिमिनेटर मुकाबले की बारी है। बुधवार को चेन्नई में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा। जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टायंट्स के साथ खेलेगी और हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। दोनों टीमों के बीच हुआ पिछला मुकाबला लखनऊ ने जीता था। इस बार मुंबई इंडियंस गलती नहीं करना चाहेगी। पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की थी। मुंबई के लिए कैमरन ग्रीन ने शतकीय पारी खेली थी। मुंबई ने जीत के साथ अंतिम चार में जगह बनाई थी।
बल्लेबाजों के फार्म में लौटने से मुंबई इंडियंस आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी। मुंबई पिछले सीजन में अंतिम स्थन पर थी। जिसके बाद मौजूदा सत्र में टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। टीम की नजर अब छठी आईपीएल ट्राफी पर टिकी है। बल्लेबाजी में कैमरन ग्रीन के अलावा सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और रोहित शर्मा पर दारोमदार होगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स को यदि मुंबई के बल्लेबाजों को रोकना है तो स्पिनर रवि बिश्नोई को बड़ी भूमिका निभानी होगी। रवि 16 विकेट के साथ टीम के सफल गेंदबाज हैं। नवीन उल हक, आवेश खान, क्रुणाल पांड्या और अमित मिश्रा को योगदान देना होगा। लखनऊ को पिछले सत्र में आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर में हार का सामना करना पड़ा था। केएल राहुल की गैरमौजूदगी में टीम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई की टीम लखनऊ के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी है। दोनों के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं। एमए चिदंबरम में दोनों टीमों का पहली बार आमना-सामना होगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11
काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, के गौतम, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर।
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ऋतिक शोकीन।
पिच रिपोर्ट और मौसम अपडेट
यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान में स्पिनरों को मदद देखने को मिलती है। पहले बैटिंग करने वाली टीम 180 का स्कोर बना सकती है। मौसम साफ रहेगा। हालांकि गर्मी रहेगी लेकिन शाम को कम तापमान के कारण अहसास नहीं होगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच शाम 7 बजे टॉस के साथ शुरू होगा। 7.30 बजे पर पहली गेंद डाली जाएगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है।
Posted By: Kushagra Valuskar
- # lsg vs mi
- # lsg vs mi eliminator
- # lsg vs mi eliminator match preview
- # lsg vs mi news
- # super giants vs indians
- # mi vs lsg prediction
- # naidunia