IPL 2023 PBKS vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन का पहला डबल हेडर मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली में खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब ने कोलकाता को 7 रनों से हरा दिया। डकवर्थ लुईस नियम के तहत पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया। PBKS द्वारा दी गई 192 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गई, लेकिन जब 4 ओवर बाकी थे तो बारिश शुरू हो गई। इस कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत पंजाब को विजेता घोषित कर दिया गया। भानुका राजपक्षे और अर्शदीप सिंह पंजाब की जीते हीरो रहे। राजपक्षे ने अर्धशतक जमाया जबकि अर्शदीप ने तीन विकेट लिए।
192 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही। केकेआर ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय और रिंकू सिंह दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच लगे। गुरबाज ओपनिंग करने उतरे, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके। 22 रन बनाकर आउट हुए। वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों में 34 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में एक छक्का और तीन चौके लगाए। नीतीश राणा ने 24 रन का योगदान दिया। कोलकाता की ओर से ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 35 रनों का योगदान दिया। रसेल ने 19 बॉल पर दो छक्कों और तीन चौके जड़े। शार्दुल ठाकुर 8 रन और सुनील नारायण 7 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब के लिए अर्शदीप ने तीन ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए। सैम करन, नाथन, सिंकदर रजा और चाहर ने एक-एक विकेट लिया।
पंजाब किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स मैच स्कोर बोर्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकूल रॉय, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
पंजाब किंग्स
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन इलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
Posted By: Kushagra Valuskar
- # ipl
- # ipl live score
- # today ipl match
- # ipl score
- # ipl live
- # pbks vs kkr
- # tata ipl 2023
- # ipl live match
- # sikandar raja