RR vs SRH: हैदराबाद ने राजस्थान को 4 विकेट से हराया, राहुल शर्मा और अभिषेक त्रिपाठी ने दिलाई जीत
RR vs SRH: हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी गेंद में जीत हासिल की।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Sun, 07 May 2023 11:16:48 PM (IST)
Updated Date: Sun, 07 May 2023 11:24:26 PM (IST)

IPL 2023, RR vs SRH: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने एख रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 214 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स की टीम ने आखिरी गेंद में जीत के लिए जरुरी लक्ष्य हासिल कर लिया। इस रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को आखिरी गेंद में 4 रन चाहिए थे, लेकिन अब्दुल समद ने ऑफ स्टंप के बाहर आकर ही लॉन्ग ऑन के ऊपर छक्का जड़ दिया। इस तरह हैदराबाद ने अंतिम गेंद में पासा पलट दिया और जीत हासिल की। हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने जीत की जमीन तैयार की। अभिषेक ने 34 गेंदों में 55 रन बनाये, जबकि राहुल ने 29 गेंदों में 47 रन बनाये। राजस्थान की ओर से युजवेन्द्र चहल ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाये।
राजस्थान की पारी
राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 95 और संजू सैमसन ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली। जोस बटलर सिर्फ 5 रनों से शतक लगाने से चूक गए। भुवनेश्वर कुमार ने इनका विकेट यशस्वी जायसवाल ने 18 गेंदों में 35 रन बनाये। उन्हें मार्को यानसन ने अपना शिकार बनाया। सनराइजर्स के बाकी गेंदबाज कोई भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके।
प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल
सनराइजर्स हैदराबाद
अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को जानसन, विवरांत शर्मा, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन