पिछले छह साल में टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आइपीएल में कोई फ्रेंचाइजी खरीदने के इच्छुक नहीं रही है और गुरुवार को नीलामी के दौरान जब उनका नाम आया तो फिर एक बार यही नजारा पेश होने वाला था। सभी फ्रेंचाइजी इस बार उन्हें लेने के इरादे में नहीं थी और लग रहा था कि इस दिग्गज बल्लेबाज को फिर से निराश होना पड़ेगा। विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने ऐसा नहीं होने दिया और उन्हें उनके आधार मूल्य 50 लाख रुपये में खरीद लिया। जहां सभी फ्रेंचाइजियों की रणनीतियों में पुजारा फिट नहीं बैठते हैं तो सीएसके की रणनीति में भी वह फिट नहीं बैठते हैं, लेकिन अंतिम समय में सीएसके ने उन्हें खरीदकर यह संदेश दिया कि इतने बैठे खिलाड़ी को इस बार नहीं खरीदना उनके साथ अन्याय होगा। जब सीएसके ने उन्हें खरीदा तो हॉल में मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाकर सीएसके की हिम्मत की प्रशंसा की। पुजारा की छह साल बाद आइपीएल में वापसी हुई है। पिछली बार 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की टीम में शामिल थे। 33 वर्षीय पुजारा ने ट्वीट किया, "मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए चेन्नई की टीम का धन्यवाद।" सीएसके ने भी उनको लेकर ट्वीट किया, "हम दिग्गज बल्लेबाज का स्वागत करते हैं।"
पुजारा ने 83 टेस्ट मैचों में 13834 रन जबकि पांच वनडे मैचों 130 रन बनाए हैं। वह अभी तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में देश के लिए पदार्पण नहीं कर पाए। उन्होंने 30 आइपीएल मैचों में 20.53 की औसत से 390 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 99.74 है। वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों के लिए भी खेले हैं।
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #IPL auction 2021
- #Cheteshwar Pujara
- #CSK
- #50 lakhs
- #IPL Auction 2021
- #IPL Auction 2021 Live Updates
- #IPL Auction 2021 News
- #IPL Auction 2021 Update
- #LIVE IPL Auction 2021
- #Indian Premier League
- #Indian Premier League 2021
- #Indian Premier League News
- #Indian Premier League Auction