IPL Media Rights: आईपीएल मीडिया राइट्स का ऐलान आज (मंगलवार) को हुआ। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी घोषणा कर दी है। तीन बड़ी कंपनियों ने 48,390 करोड़ रुपए में 5 साल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के राइट्स खरीदे हैं। जिसकी जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर दी। आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने भी इसकी पुष्टि की है। डिज्नी स्टार, वायकॉम18 और टाइम्स इंटरनेट ने मीडिया राइट्स खरीदे हैं।
Thank you, @StarSportsIndia for renewing the partnership!
Welcome on-board @viacom18 and @TimesInternet.
This is just the start of a promising 5-year journey. We can't wait to get going. #TATAIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) June 14, 2022
पैकेज ए और बी की जानकारी
बता दें पैकेज ए यानी कि आईपीएल के 2023-27 के भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी राइट्स स्टार इंडिया ने खरीदे हैं। पैकेज ए के लिए डिज्नी स्टार ने 23,575 करोड़ रुपए की बोली लगाई है। अब एक आईपीएल मैच के लिए स्टार को 57.5 करोड़ रुपए देने होंगे। पैकेज बी यानी टूर्नामेंट के अगले पांच साल के भारतीय उपमहाद्वीप के डिजिटल स्ट्रीमिग राइट्स को 20,500 करोड़ रुपए में वायकॉम ने खरीद है। वायकॉम 18 एक मैच की डिजिटल स्ट्रीम के लिए क्रिकेट बोर्ड को 50 करोड़ रुपए का भुगतान करेगा।
Viacom18 bags digital rights with its winning bid of Rs 23,758 cr. India has seen a digital revolution & the sector has endless potential. The digital landscape has changed the way cricket is watched. It has been a big factor in the growth of the game & the Digital India vision.
— Jay Shah (@JayShah) June 14, 2022
बीसीसीआई को होगी इतनी कमाई
पैकेज सी यानी एक सीजन के कुल 18 मैचों के मीडिया राइट्स के लिए वायकॉम 3,258 करोड़ रुपए खर्च करेगा। बीसीसीआई को एक मैच के लिए 33.25 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं पैकेज डी आईपीएल के वर्ल्ड मीडिया राइट्स के लिए वायकॉम 18 और टाइम्स इंटरनेट ने 1057 करोड़ की बोली लगाई। इन कंपनियों को एक मैच के लिए 2.6 करोड़ रुपए बोर्ड को देने होंगे। अगले पांच साल में बीसीसीआई की आईपीएल मीडिया राइट्स से 48,390 करोड़ की कमाई होगी।
The BCCI will utilize the revenue generated from
IPL to strengthen our domestic cricket structure starting from grassroots, to boost infrastructure and spruce up facilities across India and enrich the
overall cricket-watching experience.
— Jay Shah (@JayShah) June 14, 2022
Since its inception, the IPL has been synonymous with growth & today is a red-letter day for India Cricket, with Brand IPL
touching a new high with e-auction resulting in INR 48,390 cr value. IPL is now the 2nd most valued sporting league in the world in terms of per
match value!
— Jay Shah (@JayShah) June 14, 2022
Posted By: Shailendra Kumar
- # ipl media right
- # viacom 18
- # star india
- # disney star
- # times internet
- # आईपीएल मीडिया राइटर्स
- # खेल समाचार
- # आईपीएल
- # sports news
- # hindi news
- # bcci