नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने स्वीडिश कप ग्रांप्रि निशानेबाजी स्पर्धा में 10 मीटर वर्ग में विश्व कीर्तिमान स्थापित करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
अपूर्वी ने 211.2 अंकों के कीर्तिमान के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने चीन की ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता यि सिलिंग के 211 अंकों के रिकॉर्ड को तोड़ा। रियो ओलिंपिक की पात्रता हासिल कर चुकी अपूर्वी ने इस परिणाम के साथ वर्ष की शानदार शुरुआत की। स्वीडन की एस्ट्रिड स्टेफेन्सन (207.6) ने रजत और स्टेन नेल्सन (185) ने कांस्य पदकजीता।
अपूर्वी ने कहा- इस स्वर्ण पदक से रियो ओलिंपिक में पदक जीतने की मेरी उम्मीदों को बल मिला है। राजस्थान के मेरे प्रशंसकों की दुआओं से मैं बेहतर प्रदर्शन कर पाई। चंदेला ने पिछले महीने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।
Posted By:
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे