IBF World Boxing Championship: नीतू घंघास ने शनिवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में मंगोलिया की लुत्सईखान अल्तानसेटसेग को हराकर स्वर्ण पदक जीता। नीतू ने शनिवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में मंगोलिया की लुत्साइखान अल्तानसेत्सेग को सर्वसम्मति से 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
वह टूर्नामेंट के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाली छठी भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई हैं। सेमीफाइनल में भारतीय मुक्केबाज स्टार ने कजाकिस्तान की अलुआ बाल्किबेकोवा को हराया था।
बाद में दिन में, स्वीटी बूरा रात में 81 किग्रा वर्ग के फाइनल में भाग लेंगी। उनका मुकाबला चीन की वांग लीना से होगा। सेमीफाइनल में, स्वीटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाउट की समीक्षा के बाद अंक के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की एम्मा-सुए ग्रीनट्री को 4-3 से हराया।
आर्थिक परेशानी के बीच की तैयारी
महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली नीतू घनघास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "जब मैंने मुक्केबाजी शुरू की तो मुझे बहुत सारी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा। मुझे लगा कि मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा, लेकिन फिर मैंने सुधार किया। मैं अपनी तैयारी जारी रखूंगा और सुधार करूंगा। हमें बहुत समर्थन मिल रहा है।" ":
Nitu Ghanghas wins Gold Medal in finals of 48 Kg, beats Mangolian boxer Lutsaikhan by 5-0 at Women Boxing Championship. pic.twitter.com/w0hc4vuDBD
— ANI (@ANI) March 25, 2023
#WATCH | "When I started boxing I faced a lot of financial problems. I felt that I won't be able to do it, but then I improved. I'll continue my preparation & will improve. We've been getting a lot of support": Nitu Ghanghas who won Gold Medal at Women Boxing Championship pic.twitter.com/kasiZc3IK8
— ANI (@ANI) March 25, 2023
Posted By: Navodit Saktawat
- # IBF World Boxing Championship Final
- # Nitu Ghanghas
- # Nitu Ghanghas Wins First Gold
- # World Boxing Championships 2023