India @ CWG 2022: भारत के पैरा पावरलिफ्टर सुधीर ने गुरुवार को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की हैवीवेट पैरा पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। सुधीर ने अपने पहले प्रयास में 208 किग्रा भार उठाया, फिर दूसरे प्रयास में इसे बढ़ाकर 212 किग्रा कर लिया और 134.5 अंक जुटाकर खेलों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस तरह कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के कुल पदक 20 हो गए हैं। इसमें 6 गोल्ड के साथ ही 7 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल हैं। इससे पहले भारत के ऊंची कूद एथलीट तेजस्विन शंकर ने 2.22 मीटर की अपनी सबसे लंबी ऊंची कूद के साथ कांस्य पदक जीता। यह इस खेल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय एथलीट ने ऊंची कूद स्पर्धा में कोई पदक अपने नाम किया है।

एथलेटिक्स के अलावा मुक्केबाजी में भारत को गुरुवार को अपार सफलता मिली और अमित पंघाल, सागर अहलावत, रोहित टोकस और जैसमीन ने अपने-अपने वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत ने इस तरह मुक्केबाजी में सात पदक पक्के कर लिए। बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत ने अपने-अपने मैच जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। महिला क्रिकेट टीम ने भी बारबाडोस को हराकर इन खेलों के सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की, जबकि भारतीय पुरुष हाकी टीम ने वेल्स को 4-1 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।

तेजस्विन ने ऊंची कूद में दिलाया भारत को पहला पदक

- पुरुषों की ऊंची कूद में तेजस्विन शंकर ने कांस्य पदक हासिल कर भारत को दिलाया 18वां पदक

- मुक्केबाज अमित पंघाल 48-51 किग्रा फ्लाइवेट वर्ग, सागर 92 किग्रा से अधिक, रोहित टोकस 67 किग्रा और जैसमीन ने महिलाओं के 60 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्के किए

- बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू महिला और किदांबी श्रीकांत ने पुरुष सिंगल्स वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

- स्क्वाश खिलाड़ी अनाहत सिंह और सुनयना की महिला डबल्स जोड़ी प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारीं

- महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई

- स्प्रिंटर हिमा दास ने 200 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि मंजू बाला ने महिलाओं की हैमर थ्रो स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया

- भारतीय पुरुष हाकी टीम ने वेल्स को हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया

- मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला ने टेबल टेनिस में महिला सिंगल्स वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

Posted By: Arvind Dubey

IPL 2023
IPL 2023