IBA Women's World Boxing Championship 2023: भारत की स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन ने महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में इतिहास रचते हुए दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। 50 किग्रा वेट कैटेगरी में भारतीय स्टार बॉक्सर निकहत ने 2 बार की एशियन चैंपियन वियतनाम की न्यूगेन थी ताम को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। इस तरह इस चैंपियनशिप में भारत ने चौथा गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उनके अलावा 75 किलोग्राम के फाइनल में लवलीना ने ऑस्ट्रेलिया के केटलिन पार्कर को हराकर गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले शनिवार को नीतू गंघास (45-48 किग्रा) और स्वीटी बोरा ने (75-81 किग्रा) वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था। पीएम मोदी ने दोनों खिलाड़ियों को इस कामयाबी के लिए बधाई दी है।
Congratulations to @nikhat_zareen for her spectacular victory at the World Boxing Championships and winning a Gold. She is an outstanding champion whose success has made India proud on many occasions. pic.twitter.com/PS8Sn6HbOD
— Narendra Modi (@narendramodi) March 26, 2023
लवलीना ने दिखाया दम
रविवार 26 मार्च को IBA वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 75 किलोग्राम के फाइनल में लवलीना ने ऑस्ट्रेलिया के केटलिन पार्कर को हराकर गोल्ड मेडल जीता। असम की भारतीय बॉक्सर लवलीना ने इससे पहले टोक्यो ओलिंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वह ओलिंपिक मेडल जीतने वाली भारत की सिर्फ दूसरी महिला बॉक्सर थीं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 और पिछले वर्ल्ड चैंपियनशिप में लवलीना से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वह नाकाम रही थीं। इससे पहले 2018 में हुई चैंपियनशिप में लवलीना ने पहली बार ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उसके बाद अब जाकर चौथे प्रयास में वह ब्रॉन्ज को गोल्ड में बदलने में सफल रहीं।
Congratulations @LovlinaBorgohai for her stupendous feat at the Boxing World Championships. She showed great skill. India is delighted by her winning the Gold medal. pic.twitter.com/KjsHEozoQJ
— Narendra Modi (@narendramodi) March 26, 2023
Posted By: Shailendra Kumar