Sports Awards Announced : खेल मंत्रालय ने खेल रत्न समेत अर्जुन पुरस्कारों के लिए चुने गये खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। टोक्यो ओलिंपिक 2021 में भाला फेंक का स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को इस साल के मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है। नीरज के साथ 11 खिलाड़ियों को खेलों के इस सर्वोच्च सम्मान के लिए चुना गया है। इन 11 खिलाड़ियों में नीरज चोपड़ा, महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj), फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री, पहलवान रवि दहिया, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश, बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत, भाला फेंक एथलीट सुमित अंतिल, निशानेबाज अवनी लेखरा, बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर और निशानेबाज एम नारवाल शामिल हैं। वहीं शिखर धवन समेत 35 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है।
Olympic champion Neeraj Chopra and silver medal-winning wrestler Ravi Dahiya among 11 athletes picked for Khel Ratna award for year 2021
— Press Trust of India (@PTI_News) October 27, 2021
ये पहला मौका है, जब एक साथ इतने सारे एथलीटों को खेल रत्न के लिए चुना गया है। पिछले साल 5 खिलाड़ियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस बार नीरज समेत टोक्यो ओलिंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले 4 मेडल विजेताओं को शामिल किया गया है, जबकि टोक्यो पैरालिंपिक के कई विजेताओं में से 5 खिलाड़ियों को इस बार सम्मानित किया जाएगा। ओलिंपिक और पैरालिंपिक खेलों के कारण इस साल खेल पुरस्कारों के ऐलान को टाल दिया गया था, जिसके कारण इस बार पुरस्कारों में देरी हुई है।
Posted By: Shailendra Kumar