बालाघाट के मुलना स्टेडियम में खेले जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पांचवें संस्कार के चौथे दिन शनिवार को मणिपुर और पश्चिम बंगाल की महिला फुटबाल खिलाडि़यों ने अपना हुनर दिखाते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। शनिवार को मैच की शुरुआत मणिपुर और हरियाणा के बीच हुई। सुबह दस बजे से शुरू हुए इस मुकाबले में शुरुआती मिनटों से ही मणिपुर ने हरियाणा पर दबदबा बनाए रखा और मणिपुर की खिलाडि़यों ने दोनों हाफ में चार गोल किए जबकि हरियाणा की टीम सिर्फ एक गोल कर पाई। वहीं, दूसरा मुकाबला पश्चिम बंगाल और बिहार के मध्य खेला गया। इसमें पश्चिम बंगाल ने 7-1 से जीत दर्ज की। बिहार लगातार अपना दूसरा मुकाबला हारी है। बिहार के खिलाड़ी 90 मिटन के खेल में सिर्फ एक गोल ही कर पाई। यूथ गेम्स में शनिवार को शेष तीन दिनों की तुलना अधिक दर्शक पहुंचे, लेकिन कड़ी धूप और पानी की अव्यवस्था के चलते उन्हें परेशानियों का भी सामना करना पड़ा।

Posted By: Navodit Saktawat

 
google News
google News