Asian Cup Table Tennis: मनिका बत्रा ने एशियन कप टेबल टेनिस टेनिस टूर्नामेंट में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पैडलर बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने विश्व नंबर 6 और 3 बार की एशियाई चैंपियन हिना हयाता को कांस्य पदक मुकाबले में 4-2 से हराकर शैली में कांस्य पदक जीता। टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने जीत के बाद कहा कि मैं इस एशियाई कप में कांस्य पदक जीतकर खुश हूं। यह मेरे लिए एक बड़ी जीत है, शीर्ष खिलाड़ियों को हराना और उनके खिलाफ खेलना और लड़ना बहुत शानदार था। मैं इस कड़ी मेहनत को जारी रखूंगी और अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी।"
Manika Batra creates history by becoming the first ever Indian female paddler to win a medal at Asian Cup Table Tennis Tennis tournament. She won a Bronze medal in style by beating World No. 6 & 3 time Asian Champion Hina Hayata 4-2 in Bronze medal bout. pic.twitter.com/WCsJ44XRy7
— ANI (@ANI) November 19, 2022
Posted By: Navodit Saktawat
- Font Size
- Close