कपीश दुबे, इंदौर। राज्य स्तरीय स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी 31 मई तक खेल वृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश शासन द्वारा राज्य स्तरीय स्पर्धा के स्वर्ण विजेता को 10 हजार, रजत विजेता को आठ हजार और कांस्य विजेता को छह हजार रुपये दिए जाते हैं। जिला खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला के अनुसार अधिकृत राज्य स्तरीय स्पर्धाओं के पदक विजेता खिलाड़ी खेल वृत्ति के पात्र होंगे। एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच पदक पाने वाले खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन खेल विभाग के कार्यालय से निशुल्क प्राप्त होंगे। पिछले साल यह प्रक्रिया कोरोना संक्रमण को देखते हुए Online की गई थी। हालांकि पिछले सत्र के कई खिलाड़ियों को अभी तक खेल वृत्ति नहीं मिली है और कुछ के आवेदन प्रक्रिया में हैं। सभी जिला कार्यालय अपने खिलाड़ियों के आवेदन इकट्ठा कर भोपाल स्थित खेल विभाग के कार्यालय भेजते हैं। वहां छानबीन के बाद आखिरी निर्णय होता है।
यह दस्तावेज लगेंगे : बक्सला ने बताया कि खिलाड़ी का मप्र का मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, खेल में हासिल प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक की फोटो कापी देना होगी। इस बार से नई व्यवस्था के तहत खिलाड़ियों को टाइ शीट (मैच का पूरा कार्यक्रम) की फोटोकापी भी देना होगी। जिससे यह प्रमाणित हो कि स्पर्धा में कितने खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उदाहरण के लिए अगर स्पर्धा में 16 टीमें होंगी तो तीनों वर्गों में खेल वृत्ति मिलेगी। यदि आठ ही टीमें हैं तो सिर्फ स्वर्ण विजेता को जबकि यदि 12 टीमें हैं तो स्वर्ण और रजत विजेता को खेल वृत्ति मिलेगी।
कई खिलाड़ी होंगे मायूस : कोरोना संक्रमण के कारण कई खेलों की राज्य स्तरीय स्पर्धाएं आयोजित नहीं हो सकी हैं। बक्सला के अनुसार जिन खेलों की स्पर्धाएं नहीं हुई हैं, उन्हें खेल वृत्ति नहीं मिल सकेगी।
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #MP government
- #application for sports Awards
- #career
- #Players
- #खेल वृत्ति
- #खेल वृत्ति पुरस्कार
- #मप्र शासन
- #खेल पुरस्कार
- #Sports
- #Sports News
- #MP Sports
- #Sports News in Hindi