नई दिल्ली। भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी Leander Paes ने फ्राई पैन चैलेंज स्वीकारते हुए अपना और पूर्व साथी Mahes Bhupathi का कोलाज वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। Leander Paes ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह वीडियो उनके लिए बनाया है जो हम दोनों को एक साथ खेलते हुए देखना चाहते थे। इन वीडियो में Leander Paes और Mahesh Bhupathi टेनिस बॉल को दीवार पर वॉली करते हुए नजर आ रहे हैं जबकि बैकग्राउंड में फिल्म शोले का खास गाना 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...' बज रहा है।
इस वीडियो में पेस बगैर दीवार की तरफ देखे दीवार पर गेंद को वॉली करते हुए नजर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि एक समय पेस और भूपति अच्छे दोस्त थे और इनकी जोड़ी इंटरनेशनल टेनिस में धूम मचा रही थी। इन दोनों ने मिलकर कई ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल खिताब भी हासिल किए थे। इसके बाद इनके बीच मतभेद हुए और यह जोड़ी टूट गई थी। पेस और भूपति की जोड़ी ने तीन ग्रैंड स्लैम पुरुष डबल्स खिताब हासिल किए थे।
For all those who wanted to see us playing together... 🎾🍳😂 @Maheshbhupathi pic.twitter.com/i1gmdfbDAZ
— Leander Paes (@Leander) April 12, 2020
महेश भूपति ने भी पेस के इस वीडियो पर मजेदार कमेंट किया। उन्होंने लिखा, 'अच्छा लगा यह देखकर कि आप बढ़ती उम्र के बावजूद तकनीक का अच्छा इस्तेमाल कर रहे हो।'
Bravo 👏👏 .. finally getting Tech Savvy in your old age @Leander 🏆 🏆 🏆 https://t.co/UKwSBea0Yk
— Mahesh Bhupathi (@Maheshbhupathi) April 12, 2020
भूपति कुछ साल पहले रिटायर हो चुके हैं और वे भारतीय डेविस कप टीम के नॉन प्लेइंग कप्तान रह चुके हैं। पेस अभी भी टेनिस से जुड़े हुए हैं। उन्होंने हाल ही में फैंस से फ्राइंग पैन चैलेंज स्वीकारने को कहा था। उन्होंने लिखा था, लॉकडाउन में आप सब के लिए फ्राइंग पैन चैलेंज। मुझे टैग कीजिए और मैं कुछ चुनिंदा श्रेष्ठ वीडियोज को शेयर करूंगा। कई भारतीय टेनिस प्रेमी तो अभी भी चाहते है कि पेस और भूपति अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक में जोड़ी बनाकर उतरें।
Posted By: Kiran K Waikar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Leander Paes
- #Mahesh Bhupathi
- #Frying Pan Challenge
- #Sholay Moment
- #Indian tennis great
- #Leander Paes and Mahesh Bhupathi
- #tennis