Instagram: इंस्टाग्राम हमेशा अपने यूजर्स को कई शानदार फीचर्स देता रहता है। जिसके कारण यूजर्स इसे काफी पसंद करते हैं। आज के अधिकतर युवा इंस्टाग्राम पर ही नजर आते हैं। इंस्टाग्राम यूजर्स को फोटो-वीडियो, मैसेज, शेयरिंग, काॅल और रील्स आदि की सुविधाएं है। इंस्टाग्राम की डायरेक्ट मैसेज सर्विस को भी यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इसमें कस्टम चैट थीम, कस्टम इमोजी, वैनिस मोड, रिएक्शन जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही इंस्टाग्राम यूजर्स को एनिमेटेड मैसेज की भी सुविधा दी गई है। साथ ही इसमें मैसेज भेजते समय यूजर स्पेशल इफेक्ट भी ऐड कर सकते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं कि इस फीचर को कैसे यूज किया जाता है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
कैसे करें स्पेशल इफेक्ट एड
बता दें कि मैसेज को आकर्षक बनाने के लिए इंस्टाग्राम ऐप में 4 एनिमेटेड मैसेज इफेक्ट मिलते हैं। जिसमें गिफ्ट बॉक्स इफेक्ट, फायर इफेक्ट, सेलिब्रेशन इफेक्ट, फ्लाइंग हार्ट्स इफेक्ट आदि शामिल है।
इन इफेक्ट को एड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप को खोलना होगा।
फिर जिस किसी को भी आप ये स्पेशल इफेक्ट के साथ मैसेज भेजना चाहते हैं उसकी चैट खोलें।
इसके बाद अपना मैसेज टाइप करें।
अब आप सर्च आइकन पर टच करें।
इसके साथ ही आपको गिफ्स और स्टीकर्स के साथ कई स्पेशल इफेक्ट्स भी डिवाइस भी देखने को मिलेंगे।
यहां पर आप अपनी पसंद के अनुसार जिस भी इफेक्ट को एड करना चाहते हैं उसे टच कर दें।
इसके बाद जिसे भी आप मैसेज भेजना चाहते हैं उसे सेंड बटन पर टैप करके मैसेज भेज दें।
अब आप इंस्टाग्राम के मैसेज में स्पेशल इफेक्ट भी जोड़ सकेंगे।
मौजूद गिफ और स्टीकर्स के अलावा इंस्टाग्राम को नए गिफ या स्टीकर्स ऐड करने का भी विकल्प देती है। इसके लिए ऐड ऑप्शन पर टैप करके वह ऐड कर सकते हैं। इस तरह से आप अपने मैसेज को आकर्षक बना सकते हैं।
Posted By: Navodit Saktawat
- # instagram effect
- # instagram message
- # instagram special effect
- # how to put instagram special effect
- # इंस्टाग्राम
- # इंस्टाग्राम स्पेशल इफेक्ट
- # इंस्टाग्राम मैसेज
- # स्पेशल इफेक्ट
- # इंस्टाग्राम इफेक्ट कैसे लगाएं।