अगर आप मिड-सेगमेंट का बढ़िया फोन थोड़ी छूट के साथ खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बेहतर ऑफर है। बेहतरीन बैटरी बैकअप वाला Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट एमेजॉन इंडिया पर 1500 से लेकर 12,000 रुपये तक की छूट के साथ मिल सकता है। आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एम51 स्मार्टफोन, 6 GB और 8 GB रैम के दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी बाजार में कीमत 23 हजार से 25 हजार रुपये तक है। लेकिन Amazon.in पर गैलेक्सी एम-सीरीज के इस स्मार्टफोन को आप काफी सस्ते में खरीद सकते हैं।
क्या हैं ऑफर्स?
गैलेक्सी M51 के 6 GB रैम (128 GB स्टोरेज) वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये और 8 GB रैम (128 GB स्टोरेज) वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। लेकिन अगर आप ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपको फौरन 1,500 रुपये की छूट मिल जाएगी। इसके अलावा इस हैंडसेट पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है। ICICI बैंक के कार्ड ईएमआई पर लेने पर भी आपको इतनी ही छूट मिलेगी। वहीं अगर आपके पास कोई पुराना फोन है, तो उसकी कंडीशन के मुताबिक आपको 12,700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है।
क्या है इसकी खासियत?
सैमसंग गैलेक्सी M51 में 6.7 इंच एमोलेड प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है। फोन में 128 GB का स्टोरेज मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। सबसे बड़ी खासियत है इसकी बैटरी, जो 7000mAh की है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम भी लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 10 से लैस है।
कैमरे की क्वालिटी भी अच्छी है। इसका प्राइमरी कैमरा क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ 64 मेगापिक्सल का है, जबकि सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। रियर पोजिशन में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी हैं। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के इस फोन में यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Posted By: Shailendra Kumar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे