माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एक शानदार फीचर लेकर आने वाली है। इस फीचर के जरिए अब ट्विटर यूजर्स अपनी टाइमलाइन पर ही यूट्यूब की वीडियो देख सकेंगे और उन्हें यूट्यूब ऐप बार-बार नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही कंपनी का यह भी मानना है कि इस नए फीचर से यूजर्स को वीडियो देखने में आसानी होगी और लोगों के लिए यह काफी सुविधाजनक हो जाएगा।
इन देशों में चल रही नए फीचर की टेस्टिंग
Twitter के नए फीचर की टेस्टिंग अमेरिका, जापान, कनाडा और साऊदी अरब जैसे देशों में की जा रही है। इस फीचर को सबसे पहले IOS यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा और फिर उसके बाद जल्द ही एंड्राइड यूजर्स के लिए लांच कर दिया जाएगा। ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा है कि हम नए फीचर की टेस्टिंग 4 सप्ताह तक करेंगे और नतीजों के आधार पर फीचर की लॉन्चिंग से संबंधित फैसला किया जाएगा। गौरतलब है कि ट्विटर ने बीते साल Fleets फीचर लॉन्च किया था। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने फॉलोअर्स के साथ नए तरीके से संपर्क में रह सकते हैं। इस फीचर को पहले से ही ब्राजील और इटली के यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा चुका है। कम्युनिकेशन के इस नए अंदाज को इस्तेमाल करने वाला भारत तीसरा देश बन गया है।
इस फीचर का उपयोग ऐसे करें
- Twitter यूजर Fleets फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने यूजर प्रोफाइल के बाईं तरफ बने अवतार पर Tap करें।
- यूजर कोई भी फोटो, वीडियो या GIF इमेज के अपने Fleet में जोड़ सकते हैं।
- किसी अन्य यूजर के Fleets को देखना चाहते हैं तो उस यूजर के अवतार पर Tap करें।
- उस यूजर द्वारा पोस्ट किया गया ताजा Fleet दिखाई देगा।
- यूजर के पुराने Fleets को देखना चाहते हैं तो बाएं या दाएं स्वाइप कर सकते हैं।
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #watch youtube videos in twitter
- #new feature
- #launched soon
- #new twitter feature
- #Twitter new feature
- #Youtube Video
- #Tech news hindi