Samsung Galaxy A14 5G: सैमसंग जल्द लॉन्च करेगा सबसे सस्ता 5जी फोन, यहां जानें कीमत व फीचर्स
Samsung Galaxy A14 5G इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक Samsung Galaxy A14 5G में वाटरड्रॉप नॉच और नीचे की तरफ मोटे बेजल्स हैं। एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एक स्पीकर ग्रिल है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Mon, 17 Oct 2022 10:37:25 AM (IST)
Updated Date: Mon, 17 Oct 2022 10:40:38 AM (IST)

Samsung Galaxy A14 5G । देश में 5G सुविधा लॉन्च होने के साथ ही मोबाइल कंपनियों में मोबाइल फोन को भी अपग्रेड करने की होड़ लग गई है और सभी कंपनियां सस्ते 5G फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस रेस में दिग्गज मोबाइल फोन कंपनी सैमसंग बाजी मारते हुए दिख रही है। Samsung कंपनी जल्दी ही अपना Galaxy A14 5G फोन लॉन्च करने वाली है और इसे कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन बताया जा रहा है। गौरतलब है सैमसंग कंपनी पहले ही Galaxy A04e और Galaxy M04 पर काम कर रही है और अब Samsung Galaxy A14 5G को वाई-फाई एलायंस सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सैमसंग कंपनी जल्दी ही 5जी स्मार्टफोन के लॉन्च कर सकती है। लीक हुई रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि A14 5G कंपनी के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन के रूप में शुरू होगा और इसमें एक बड़ा LCD डिस्प्ले होगा।
Samsung Galaxy A14 5G के फीसर्च
Samsung Galaxy A14 5G को वाई-फाई एलायंस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-A146P (MySmartPrice से) के साथ देखा गया है। इस डिवाइस 2.4GHz और 5GHz वाई-फाई हो सकता है। वहीं A14 5G Android 13 को आउट ऑफ द बॉक्स चलाएगा।
Samsung Galaxy A14 5G की डिजाइन
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक Samsung Galaxy A14 5G में वाटरड्रॉप नॉच और नीचे की तरफ मोटे बेजल्स हैं। साथ ही दायीं तरफ वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं, जो फोन का लेफ्ट साइट पूरी तरह से खाली रखा गया है।
Samsung Galaxy A14 5G अन्य फीचर्स
- डिवाइस में एक यूएसबी-सी पोर्ट है
- एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एक स्पीकर ग्रिल है।
- पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप
- यह सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन के रूप में डेब्यू करेगा।