
टेक्नोलॉजी डेस्क। Apple ने हाल ही में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया, जिसके बाद अब कंपनी के पहले फोल्डेबल फोन iPhone Fold को लेकर बाजार में हलचल बढ़ गई है।
चीन की एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाला iPhone Fold पूरी तरह eSIM सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें फिजिकल SIM स्लॉट नहीं होगा। यह कदम Apple की eSIM रणनीति को ध्यान में रख तैयार किया है। इसके फीचर्स, कैमरा से लेकर डिस्प्ले तक की कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं। इन सबके बीच ये फोन कंपनी के सबसे बड़े हार्डवेयर प्रोजेक्ट्स में से एक माना जा रहा है।
एक चीनी टिपस्टर इंस्टेंट डिजिटल के अनुसार, Apple का पहला फोल्डेबल डिवाइस केवल eSIM को सपोर्ट करेगा। यह कदम इसलिए भी संभव लगता है, क्योंकि iPhone 17 सीरीज को पहले ही ग्लोबली eSIM सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है। अगर Apple इसे लागू करता है, तो कंपनी फिजिकल SIM को पूरी तरह खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम उठा सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone Fold में 5.5 इंच का बाहरी डिस्प्ले, 7.8 इंच की फोल्डेबल इनर स्क्रीन मिल सकती है। सबसे बड़ी खासियत यह हो सकती है कि Apple ने फोल्डिंग स्क्रीन की क्रीज को लगभग खत्म कर दिया है। स्क्रीन पर कोई लाइन या फोल्ड मार्क नजर नहीं आएगा। इससे यह डिवाइस Samsung और अन्य फोल्डेबल फोन से अलग और प्रीमियम दिखाई देगा।
iPhone Fold में अगली पीढ़ी की A20 Pro चिप देखने को मिल सकती है, जो TSMC के 2nm प्रोसेस पर आधारित होगी। यह चिप अब तक की सबसे शक्तिशाली और पावर-efficient मोबाइल चिप हो सकती है। इसके अलावा, फोन में सिलिकॉन-कार्बन बैटरी का उपयोग होने की उम्मीद है, जो बिना वजन बढ़ाए ज्यादा बैटरी क्षमता प्रदान करेगी।
Apple पहली बार 24MP का अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा ला सकता है, जो स्क्रीन के अंदर होगा और कैमरे की गुणवत्ता में कोई कमी भी नहीं आएगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone Fold, iPhone 18 सीरीज के साथ 2026 में लॉन्च हो सकता है। अगर ये फीचर्स सच साबित होते हैं, तो यह डिवाइस फोल्डेबल मार्केट में गेमचेंजर साबित हो सकता है।